भोपाल। प्रदेश के इतिहास में पहली बार राजभवन के दरबाजे आम जनता के लिए खुलने जा रहे हैं। राज्यपाल आनंदीबेन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 से 15 अगस्त तक राजभवन में आम जनता को प्रवेश दिए जाने की अनुमति दी है।
Raj Bhavan will open for public for the first time, admission will be given between 7 pm and 11 pm
राज्यपाल के निदेर्शानुसार 11 से 15 अगस्त तक शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक राजभवन में आने वाले आम-जन प्रवेश कर सकेंगे। इस अवसर पर पूरे राजभवन में विशेष रूप से आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी तथा देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र भी लगाए जाएंगे।
एक महिला ने उजाड़ा, दूसरी ने बसाया
राज्यपाल आनंदीबेन ने राजभवन आते ही आम जनता के लिए दरबाजे खोल दिए। उन्होंने कई बार गरीब एवं आम लोगों के लिए राजभवन में कार्यक्रम किए हैं। प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल सरला ग्रेवाल ने राजभवन में संचालित होने वाले प्राथमिक स्कूल को बाहर करवा दिया था। उस स्कूल में आसपास के स्लम एरिया के बच्चे पढ आते थे। आनंदीबेन ने फिर से राजभवन के दरबाजे आम लोगों के लिए खोले हैं।