‘जया बच्चन के लिए राज्यसभा की कुर्सी ज्वेलरी की तरह है’, अमर सिंह का बच्चन परिवार पर निकला था गुस्सा

0
361

TIO

अमर सिंह (Amar Singh) और बच्चन परिवार के कभी रिश्ते बेहद खास हुआ करते थे। अमर सिंह ही जया बच्चन (Jaya Bachchan) को सपा में ले कर आए थे, लेकिन जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से अमर सिंह के संबंध खराब हुए तो उनका सबसे ज्यादा गुस्सा जया पर ही निकला। अमर सिंह ने जया को न केवल एरोगेंट और फ्रसटेडेट बताया, बल्कि उन्हें अहंकारी तक कह डाला था। इतना ही नहीं, अमर सिंह ने बच्चन परिवार और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पर भी अपनी खूब भड़ास निकाली थी। एक इंटरव्यू में अमर सिंह ने जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के बीच के मतभेद तक को उजागर किया था। तो चलिए जाने अमर सिंह ने जया और अमिताभ के लिए क्या कुछ कहा था।

अमर सिंह ने दिए इंटरव्यू में एक बार कहा था कि अमिताभ ने तो मुलायम सिंह से भी ज़्यादा बुरा किया, क्योंकि अमिताभ को मैं अपने परिवार का मानता था. उनके साथ मेरे राजनीतिक संबंध नहीं थे।

अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन के प्रति अपनी कड़ावाहट बयां करते हुए कहा था कि अमिताभ ने महमूद, सलीम खान और गांधी परिवार के साथ भी ऐसा ही किया था। जबकि गांधी परिवार के साथ उनके तीन पीढ़ियों के संबंध नहीं रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने अमिताभ और जया बच्चन के बीच के मतभेद को भी बताते हुए कहा था कि, अमिताभ बच्चन ने उनसे जया बच्चन के व्यवहार के लिए उनसे माफी तक मांगी थी।

अमर सिंह ने बताया था कि अमिताभ ने जया के आचरण जया के लिए मैं माफ़ी मांगते हुए कहा था कि वह जया को क्षमा कर दें। अमर सिंह ने बताया था कि अमिताभ ने यहां तक कहा था कि वह ग़लती कर रहे हैं कि जया को राजनीति में ले जा रहे हैं। वह किसी बात एक बात पर कायम नहीं रहती हैं। वह स्थिर महिला नहीं हैं। अमर सिंह ने कहा था कि उनके और अमिताभ के बीच मतभेद जया के कारण हुआ था। जया के लिए राज्यसभा सीट किसी ज्वेलरी की तरह है। अमर सिंह ने कहा था कि वह अपनी इस ज्वेलरी के बिना नहीं रह सकती हैं।