तीन दिवसीय समन्वय बैठक में राम मंदिर व अनुच्छेद 370 होंगे चर्चा के मुख्य विषय

0
172

पुष्कर

भाजपा सहित संघ के अन्य संगठनों की बैठक में जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा समाप्त करने और उसके बाद घाटी के हालात व अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा एजेंडे में शीर्ष पर रहेगा। तीन दिवसीय समन्वय बैठक शनिवार से शुरू होगी। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित शीर्ष पदाधिकारी और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिस्सा लेंगे। संघ परिवार के 35 संगठनों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

संघ के प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा, देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में हालात और पर्यावरण संरक्षण भी शामिल हैं। सीमावर्ती इलाकों में काम करने वाली संघ की संबद्ध संस्था ‘सीमा जागरण’ अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर प्रेजेंटेशन देगी।

उसी तरह स्वदेशी जागरण मंच और भारतीय मजदूर संघ आर्थिक मंदी पर प्रतिनिधियों को जानकारी देंगे। अयोध्या मसले पर जारी न्यायिक कार्यवाही के बारे में विश्व हिंदू परिषद ब्योरा साझा करेगी।