आईजी भोपाल ग्रुप के द्वारा पुराने भोपाल में रमज़ान नाईट मार्केट स्पेशल फ़ोटोवॉक का आयोजन किया गया

0
583

भोपाल, TIO

आईजी भोपाल ग्रुप के द्वारा पुराने भोपाल में रमज़ान नाईट मार्केट स्पेशल फ़ोटोवॉक का आयोजन किया गया जिसमे 46 बडिंग फोटोग्राफर्स ने पार्टिसिपेट किया और ईद के मार्केट को अपने कैमरे में कैद किया। ये फ़ोटोवॉक रात 9:30 बजे इक़बाल मैदान से शुरू हुई और चौक बाजार, इब्राहिमपुरा, बुधवारा ओर मोती मस्जिद होते हुए रात 12:30 बजे इक़बाल मैदान पे समाप्त हुई। इस फोटोवॉक को मिनहाज अली ने मैनेज किया और आईजी भोपाल ग्रुप के फाउंडर सचिन जोशी के प्रयासों से संभव हुई।