रंजीता अशेष चुनी गई मिसीज मोस्ट टैलेन्टेड 

0
1765
हाल ही मे दिल्ली मे मिसीज इंडिया दिल्ली एन सी आर का भव्य आयोजन हुआ।ग्लैमर वर्ल्ड के कई विशिष्ट अतिथि यहाँ उपस्थित थे ।जूरी मेम्बर मे दिपाली फरनीस (नैशनल हेड मिसीज इंडिया पेजन्ट),संदीप मरवाह(फाउन्डर आॅफ मरवाह स्टूडियोज और  पदमश्री अवार्ड विजेता),रितु सूद और एहमद कबीर (बोर्ड आॅफ डिरेक्टर ),रेशम चावला  (स्टेट डिरेक्टर दिल्ली एन सी आर ) जिन्होंने सारे इवेन्ट को ब्रिस्टल होटल ,गुरूग्राम मे आयोजित कराया।दिल्ली की विजेता अब राष्ट्रीय स्तर पर मिसीज इंडिया के लिए जाएगी।
Ranjita Msiz Most Selected
तीन दिन तक करीब बीस प्रतियोगियों की ग्रूमिंग वर्कशॉप चलती रही जहाँ उन्हे रैम्प पर चलने से मुस्कुराने तक,सब कुछ सिखाया गया।वहीं टैलेंट राउन्ड भी हुए।एक से एक प्रतिभाशाली महिलाएँ समाज के हर वर्ग से आई हुई थी। यहाँ भोपाल की रंजीता अशेष दिल्ली मे हो रहे मिसीज इंडिया दिल्ली एन सी आर मे मिसीज मोस्ट टैलेन्टेड चुनी गई । रंजीता सैन्य अधिकारी की पत्नी है और एक स्थापित लेखिका ।वो दिल्ली मे हिन्दी साहित्य के लिए काफी कुछ कर रहीं हैं।

मिसीज इंडिया मे उनके जाने का मकसद हिन्दी भाषा का प्रचार प्रसार था।उन्होने अपनी बात बेबाकी से रखकर जूरी का दिल जीत लिया।”भाषा केवल अभिव्यक्ति है ज्ञान नही” उनके जवाब पर ढेरो तालियाँ हॉल मे गूँज उठी।अपनी विशिष्ट छाप छोड़ ने मे वे कामयाब रहीं।वो भोपाल की सेंट जोसफ कॉनवेन्ट की छात्रा रह चुकी हैं।अंग्रेजी आते हुए भी इतने बड़े मंच पर हिन्दी बोलने के साहस ने सबके दिल को छू लिया।