पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड में स्पोर्ट्स पर आधारित कई फिल्में बन रही हैं। अब इस कड़ी में 1983 में वर्ल्ड कप पर फिल्म 83 का भी नाम जुड़ गया है। इसमें रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म के लिए वो क्रिकेट के मैदान पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को 80 के दशक में ढाल लिया है। मंगलवार को रणवीर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेट्रो लुक में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की।
80 के दशक को पर्दे पर उतारेंगे रणवीर
इस फोटो में उनके लंबे बाल नजर आ रहे हैं। साथ ही लंबी और अनफिनिश्ड मूंछे नजर आ रहीं हैं। उनके लुक को देखकर लग रहा है कि वो 80 के दशक को पर्दे पर एक बार फिर उतारने के लिए तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग मई से लंदन में शुरू होगी। इसके लिए 15 मई से 100 दिन का शूटिंग शेड्यूल तय किया गया है। इसमें भारत के वर्ल्ड कप जीतने और टीम के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा।
विनिंग टीम के साथ की क्रिकेट प्रैक्टिस
पिछले दिनों फिल्म की कास्ट असल विनिंग टीम के साथ धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट प्रैक्टिस करने पहुंची थी। पूरी टीम ने यहां वर्ल्ड कप टीम के कुछ प्लेयर्स से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर राजीव मेहरा और पूर्व तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू टीम के फिटनेस कोच हैं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक संधू ऑनस्क्रीन कोच के किरदार में भी नजर आएंगे। इसमें पंकज त्रिपाठी मैनेजर के रूप में नजर आएंगे। साकिब सलीम, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन और आदिनाथ कोठारे फिल्म में प्लेयर्स का किरदार निभाएंगे।