TIO NEW DELHI
बेंगलुरु से आने वाली यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629 ) की पैंट्री कार में रेप का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात 9 से 10 बजे हरदा-इटारसी के बीच हुई। पीड़ित दिल्ली की रहने वाली है और वह ट्रेन से अपने घर जा रही थी। इस मामले में ॠफढ ने भोपाल स्टेशन पर ऋकफ दर्ज की है। आरोपी पैंट्री कार का मैनेजर बताया जा रहा है। रेप के बाद आरोपी ने 21 साल की पीड़ित को चलती ट्रेन से फेंकने की धमकी भी दी।