रशीदा रियाज ने साइकिलिंग के लिए महिलाओं को किया प्रेरित

0
278

TIO BHOPAL


पुराने भोपाल में रहकर साइकिलिंग करना यह उनके जज्बे का ही कमाल है कि खुद तो साइकिलिंग कर ही रही है बाकी महिलाओं को भी प्रेरित कर रही है। उन्होंने जब साइकिलिंग शुरू की तब उन्हें शारीरिक कुछ परेशानियां थी जो उनने साइकिलिंग के द्वारा ठीक की और कमाल का वजन भी कम किया है। अब पुराने शहर की महिलाओं को प्रेरित करती रहती है। अपने स्वास्थ्य के प्रति उन्होंने एक अपना साइकिलिंग गु्रप भी बना लिया है, जिससे धीरे धीरे लोग जुड़ते जा रहे हैै। पुराने शहरों में किसी को प्रेरित करना बाकी एक चैलेंजिग कार्य रहता है। जो रशीदा रियाज ने बखूभी निभा रही है। आने वाले दिनों में देखेंगे कि उनका बड़ा एक साइकिलिंग गु्रप तैयार होगा जो साइकिलिंग के साथ अपने स्वास्थ्य के साथ सामाजिक कार्यों में भी सदैव आगे रहेगा। उनके इस जज्बे को आॅबर्जवर सलाम करता है।