ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी 3 प्रो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6GB+128GB वैरिएंट कीमत 16,999 रुपए है। पिछले महीने ही कंपनी ने रियलमी 3 को लॉन्च किया था, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। भारत में इस फोन का मुकाबला श्याओमी के 13,999 रुपए कीमत के रेडमी नोट 7 प्रो से देखने को मिलेगा। कंपनी ने रियलमी C2 को भी लॉन्च किया है, जिसके 2GB+16GBवैरिएंट की कीमत 5,999 रुपए है जबकि 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। रियलमी C2 की पहली सेल 15 मई को होगी।
- 6.3 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसमें 2340*1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। फोन में 4045mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्टल करती है, फोन सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे का टॉक टाइम ऑफर करता है। इसमें 7 घंटे तक पबजी, 9.5 घंटे तक वीडियो और 18 घंटे तक वेब ब्राउजिंग की जा सकती है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा फोन में ड्युअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो सोनी के IMX519 कैमरा लेंस से लैस है इसके साथ ही इसमें और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। इसमें अल्ट्रा एचडी मोड का ऑप्शन भी मिलता है जो 64 मेगापिक्सल का फोटो कैप्चर करने में सक्षम है। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक के साथ माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। फोन के बॉक्स में 20W VOOC 3.0 चार्जर मिलता है।
- रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह फोन तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। यह 4 जीबी+64 जीबी और 6 जीबी+128 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध है। माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोन में सुपर स्लो मोशन फोटोग्राफी मोड, बर्स्ट मोड जैसे स्पीड मोड भी कहते हैं। स्पीड मोड में यूजर एक साथ कई सारे फोटोज ले सकता है जिसमें से आप बेस्ट फोटो चुन सकते हैं। फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है, यह एंड्ऱॉयड 9.0 पाई के साथ कलर ओएस 6.0 पर बेस्ड है। यह ब्लू, पर्पर और ग्रे कलर जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
-
15 मई से शुरु होगी रियलमी C2 की पहली सेल
रियलमी C2 में 4,000mAh का बैटरी पैक, 12nm मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर है। यह फोन दो सिम को सपोर्ट करता है साथ में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। फोन में 13-MP + 2-MP का ड्युअल रियर कैमरा है। यह कलर ओएस 6 के साथ एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है। फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी+ और ड्यूड्रॉप डिस्प्ले। यह दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपए है।
- फ्लिपकार्ट पर इसकी पहली सेल 29 अप्रैल से शुरू होगी, लेकिन ग्राहक इसे नई दिल्ली के पैसेफिक माल स्थित पॉप स्टोर से भी खरीद सकते हैं जहां, 27 अप्रैल को 4.30pm बजे से इसकी बिक्री शुरू होगी।
- कंपनी के मुताबिक रियलमी 3 प्रो के पहले हजार ग्राहकों फोन के साथ रियलमी इयर-बड मुफ्त मिलेगा, इसके अलावा मोबिविक के पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 1,500 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा।