बिजनेस डेस्क
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 48.14 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के बाद 36,141.61 के स्तर पर खुला। निफ्टी की बात करें, तो 9.80 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,714.60 के स्तर पर खुला।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो शुक्रवार को टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं जी एंटरटेनमेंट, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और गेल के शेयर लाल निशान के साथ खुले।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 119.71 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 36,213.18 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 82.70 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 10,787.50 के स्तर पर था।
71.20 के स्तर पर खुला रुपया
रुपये की शुरुआत आज 12 पैसे की बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 71.20 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.32 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 91.55 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के बाद 36,472.33 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 33.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के बाद 10,807.40 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर करीब 1:35 बजे सेंसेक्स 405.73 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के बाद 36,158.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 123.30 अंक यानी 1.14 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी 10,717.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन निफ्टी सात महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 470.41 अंकों की गिरावट के बाद 36,093.47 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 135.90 अंकों की गिरावट के बाद 10,704.80 के स्तर पर बंद हुआ था।