राम मनोहर लोहिया को याद कर मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी दलों पर बोला हमला

0
217

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज नेता रहे राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कांग्रेस और देश के समाजवादी दलों पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने लोहिया की जंयती पर ब्लॉग लिखकर समाजवादी विचारधारा वाले दलों के कांग्रेस से गठबंधन पर वार करते हुए लिखा है कि जिस गैर-कांग्रेसवाद के लिए लोहिया जीवन भर लड़ते रहे, उसके साथ ही उन्होंने महामिलावटी गठबंधन कर लिया है। पीएम मोदी ने इस ब्लॉग को ट्वीट भी किया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार किया है।
Recalling Ram Manohar Lohia, Modi attacked the Congress and the Socialist groups
उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रवाद के लिए बीजेपी से सर्टिफिकेट या लेक्चर की जरूरत नहीं है। अखिलेश ने कहा, ‘पीएम और बीजेपी को समाजवाद और सेकुलरिज्म से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने वादों के खिलाफ काम किया है। यह सरकार झूठ के नाम से जानी जाएगी। लोहिया ने जाति तोड़ो आंदोलन चलाया था, लेकिन बीजेपी ने देश में जातिवाद का जहर फैलाने का काम किया।’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने तो कहा था कि पिछड़े हमारे गले लग जाएं, लेकिन उन्होंने दलितों और पिछड़ों को दबाकर रख दिया है। न ही नौकरी मिल रही है और न ही न्याय मिल रहा है। बीजेपी हमें राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट नहीं दे सकती है।’