कनेक्‍शन नहीं होने पर भी आंगनवाड़ी केंद्र को भेज दिया वसूली नोटिस

0
291

TIO सागर

मध्‍य प्रदेश के बिजली विभाग का गजब कारनामा सामने आया है. विभाग ने सागर जिले में एक ऐसे आंगनवाड़ी केंद्र  को बिल ना भरने पर वसूली का नोटिस   भेजा है, जिसमें बिजली का कनेक्शन है ही नहीं, लिहाजा बल्व और पंखे की बात तो दूर है. हैरानी की बात ये है कि बिजली बिल की वसूली के लिए बार-बार आंगनवाड़ी को नोटिस भेजा जा रहा है. जबकि वसूली की रकम 13 हजार के पार पहुंच गई है.

वसूली के लिए आया 13 हजार का नोटिस
सागर जिले के रहली परियोजना के तहत छपरा आंगनवाड़ी केंद्र में वसूली के लिए 13 हजार का नोटिस भेजा गया है. जी हां, बिना बिजली कनेक्शन के बार-बार आंगनवाड़ी के नाम पर बिजली का बिल थमाया जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि बिजली कनेक्शन ना होने की शिकायत के बाद भी वसूली के लिए 13 हजार का नोटिस भेजा गया है. आंगनवाड़ी केंद्र छपरा के नाम पर बिना बिजली कनेक्शन ना होने पर पहले 11,898 रुपए का बिल भेजा गया था और फिर राशि बढ़कर 12,289 रुपए तक पहुंच गई. तय तिथि तक बिल ना भरने पर 154 का बिलंब शुल्क भी जोड़ा गया है. इस तरह से 13 हजार की वसूली का नोटिस भेजा गया है. यही नहीं, आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता बार-बार बिल और फिर वसूली के नोटिस आने से परेशान हैं.

बिजली विभाग के डीई जीपी गोस्वामी ने सागर जिले के रहली परियोजना की छपरा आंगनवाड़ी केंद्र में बिना कनेक्शन के बिल आने पर कहा है कि मामले की फिलहाल मुझे कोई जानकारी नहीं है. जानकारी जुटाई जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार एक तरफ जहां इंदिरा योजना के तहत किसानों और आम आदमी का बिजली बिल हाफ कर रही है, वहीं गांवों में अधिकारियों की लापरवाही सरकार के लिए जरूर मुसीबत का सबब बन सकती है.