रेहटी के मनोहर ने शाह के खिलाफ दायर की याचिका वापस लेने बनाया जा रहा दबाव

0
200

सीहोर। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ याचिका दायर करने वाले समाजसेवी मनोहर गुप्ता पर याचिका वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। मनोहर गुप्ता ने आरोप लगाया है कोर्ट में पेश न होने के लिए अफसरों द्वारा उन्हें पैसे का लालच दिया जा रहा है।
Rehati Manohar pressures being made to withdraw petition against Shah
छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस सिद्धांतों पर आधारित पार्टी नहीं है, यह केवल आजादी पाने का साधन मात्र थी और महात्मा गांधी एक बहुत चतुर बनिया था। उनके अनुसार, गांधी कांग्रेस के उजाड़ भविष्य के बारे में जानते थे। इस टिप्पणी से आहत होकर रेहटी के समाजसेवी मनोहर गुप्ता ने शाह के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके लिए मनोहर गुप्ता को सात जुलाई को नसरूल्लागंज कोर्ट में पेश होना है।

याचिकाकर्ता मनोहर गुप्ता ने आरोप लगाया है कि इस मामले में सात जुलाई को पेशी है इससे पहले नेता और अफसर उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और मनचाहे पैसे लेने का लालच भी दे रहे हैं। फिलहाल इस मामले में याचिकाकर्ता द्वारा पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।