अपने बयान से पलटे तेज: बोले- परिवार में नहीं है कोई कलह, आरजेडी अध्यक्ष पर साधा निशाना

0
232

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने साफ किया है कि उनके परिवार में किसी तरह का अंदरूनी घमासान नहीं चल रहा है। हालांकि तेज प्रताप ने बिहार आरजेडी के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को निशाने पर लिया है। शनिवार को एक ट्वीट के बाद बिहार की सियासत गरमा गई थी, जिसमें तेज प्रताप के नाम से बनाए गए ट्विटर अकाउंट के जरिए इशारों में कहा गया कि वह राजनीति छोड़ना चाहते हैं।
Rejected by your statement: Speak- no strife in the family, a razor target on RJD president
तेज प्रताप यादव ने इस मामले में मीडिया को सफाई देते हुए कहा, ‘परिवार में किसी तरह के विवाद की खबर झूठी है। ऐसी कोई चीज नहीं हुई है। मेरे मन में तेजस्वी और लालूजी के खिलाफ कुछ नहीं है लेकिन हां पार्टी में कुछ वरिष्ठ नेता युवा कार्यकतार्ओं को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे कार्यकतार्ओं की अनदेखी कर रहे हैं।’

क्या है पूरा मामला
दरअसल शनिवार को तेज प्रताप के नाम से ट्वीट में लिखा गया, ‘मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं। अब कुछएक ‘चुगलों’ को कष्ट है कि कहीं मैं किंगमेकर न कहलाऊं।’ इस ट्वीट से कयास लगाए गए कि उनके और तेजस्वी के बीच कुछ गड़बड़ चल रही है।

तेजस्वी के बारे में तेज प्रताप ने यह भी कहा, ‘वह मेरे कलेजे का टुकड़ा है। असामाजिक तत्वों की कोशिश है कि भाई-भाई को लड़वाने की। उनकी कोशिश है कि पार्टी को तोड़ो, लालू यादव को तोड़ो लेकिन हम कभी ऐसा होने नहीं देंगे। वरिष्ठ नेताओं को चाहिए कि ऐसे लोगों को चिह्नित करें और उनको बाहर निकालें।’

‘तोड़ने वालों से सावधान रहना जरूरी’
तेज प्रताप के नाम से एक और ट्वीट में कहा गया, ‘आरजेडी और गठबंधन सहयोगियों के सामने 2019 के लिए एक नई सरकार बनाने की बड़ी जिम्मेवारी है लेकिन हमें उन असामाजिक तत्वों से सावधान रहना है, जो इस एकता में सेंध लगाना चाहते हैं। जय भीम, जय बहुजन, जय मंडल, जय हिंद।’ आपको यह भी बता दें कि जिस अकाउंट से ये ट्वीट्स किए गए हैं, वह वेरिफाइड अकाउंट नहीं है।

बाद में इसी मुद्दे पर तेज प्रताप ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘पार्टी के लोग मेरा फोन नहीं उठाते हैं और कहते हैं कि उन्हें ऐसा करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की ओर से कहा गया है। मेरे और मेरे भाई के बीच में कोई मतभेद नहीं है। हमें उन तत्वों को पार्टी से निकालना होगा, जो हमें तोड़ना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि सीनियर नेता ऐसे लोगों को पहचानें और उनको बाहर करें।’