दहशत के कारण स्कूल नहीं जा पा रही किशोरी
सागर । मकरोनिया थाना अन्तर्गत पीटीएस ग्राउंड के पास फुल्की लेने गई 17 वर्षीय किशोरी के साथ उसके ही रिश्तेदार ने शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किए जहां बच्ची ने अपना बचाव करते हुए चिल्लाया जहां मौके पर भीड़ इक्कठा हो गई, और आरोपी मौके से फरार हो गया।

आरोपी , सोभालाल अहिरवार आज दिनांक तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, आरोपी सोभालाला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसीनगर में पदस्थ्य है राजनैतिक दलों से सांठ गांठ और विभागीय अधिकारियों की मदद से निरंतर ड्यूटी पर जा रहा हैएवम बच्ची के परिजनों पर राजीनामा का दवाब बना रहा है बच्ची दहशत के कारण स्कूल भी नहीं जा पा रही है। पुलिस ने धारा 354,7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था