रिलायंस का ड्रीम प्लान, होम ब्राडबैंड सर्विस से 11 सौ शहरों में धमाल मचाने की तैयारी

0
233

मुंबई। टेलिकॉम सेक्टर में धमाल मचाने के बाद अब रिलायंस ने ब्रॉडबैंड सर्विस सेगमेंट का ड्रीम प्लान सामने रखा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फाइबर बेस्ड होम ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे 1,100 शहरों में लॉन्च कर 5 करोड़ से ज्यादा घरों को टारगेट किया जाएगा। इस खबर के सामने आने के बाद ही केबल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई। माना जा रहा है कि इस प्लान से ब्रॉडबैंड सर्विस सेगमेंट में उथल-पुथल मच सकती है।
Reliance plans to build 11,500 cities with Dream Plan, home broadband service
अंबानी ने देश के होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में पहुंच बढ़ाने की जोरदार तैयारी की है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू होगा। इसमें सैकड़ों मेगाबाइट, यहां तक कि प्रति सेकंड गीगाबाइट्स डेटा स्पीड का वादा किया जा रहा है। इससे यूजर्स जीरो बफरिंग के साथ मूवीज देख सकेंगे और बहुत तेजी से विडियो डाउनलोड कर पाएंगे।

टॉप 5 फिक्स्ड ब्रॉडबैंड क्लब है टारगेट
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा, मोबाइल ब्रॉडबैंड में जहां देश ग्लोबल लीडरशिप हासिल कर चुका है, वहीं फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड में खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से हम काफी पीछे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत को दुनिया के टॉप 5 फिक्स्ड ब्रॉडबैंड क्लब में देखना चाहती है। ब्रॉडबैंड सर्विस को जियो गीगाफाइबर का नाम दिया गया है।

शानदार फीचर्स के साथ स्मार्ट सर्विस
इसके साथ कंपनी राउटर और सेट-टॉप बॉक्स भी लगाएगी। इसमें रिमोट के लिए वॉइस कमांड फीचर भी होगा। इसके साथ कंपनी रेगुलर टीवी चैनलों के साथ न्यूज और एंटरटेनमेंट सेगमेंट में काफी कॉन्टेंट आॅफर करेगी, जिसे ग्रुप ने तैयार किया है। स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी, सर्विलांस आॅफरिंग, होम अप्लायंसेज की रिमोट मॉनिटरिंग, डिजिटल शॉपिंग, गेमिंग, घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सहित दूसरे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

कई कंपनियों की बढ़ेगी टेंशन
अभी इन सर्विसेज का कई शहरों में ट्रायल चल रहा है। जियो की इस आॅफरिंग से होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भारत संचार निगम लिमिटेड और भारती एयरटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जिनका क्रमश: 58 पर्सेंट और 12 पर्सेंट मार्केट शेयर है।