बाढ़ से जूझ रहे केरल में अब सुधर रहे हालात, राहत कार्य में तेजी, 14 जिलों से रेड अलर्ट हटा

0
301

कोच्चि/तिरुवनंतपुरम। बाढ़ से जूझ रहे केरल में अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। शुक्रवार और शनिवार को बारिश में कमी के बाद अब सरकार ने सूबे के सभी 14 जिलों से रेड अलर्ट हटा लिया है। 9 अगस्त के बाद यह पहला मौका है, जब रेड अलर्ट हटाया गया है। बारिश में कमी और केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से राहत कार्य में तेजी आने से हालात सुधरे हैं। हालांकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक एनार्कुलम, पथनमथिट्टा और अलप्पुझा जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
Relief work in Kerala, floods in relief work, removing red alert from 14 districts
बाढ़ की विभीषिका के चलते मई से अब तक मरने वालों की संख्या 350 के पार हो गई है। 9 अगस्त के बाद से 196 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को ही 22 लोग बाढ़ के चलते असमय काल के गाल में समा गए। फिलहाल 6,61,887 लोग 3,466 रिलीफ कैंपों में रह रहे हैं। शनिवार को एनार्कुलम, त्रिसूर, इडुक्की, पथनमथिट्टा और चेनगन्नूर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित रहे और इन्हीं इलाकों में 22 लोगों की मौत हो गई।

सूबे में अलुवा, चालकुडी, चेनगन्नूर, अलप्पुझा और पथनमथिट्टा में बाढ़ ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। एनडीआरएफ, आर्मी, नेवी और कोस्ट गार्ड यहां पूरी मुस्तैदी से बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हुए हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित कई इलाकों का सर्वे करने के बाद 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया। यही नहीं उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की राहत राशि का भी ऐलान किया। यह राशि प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से जारी की जाएगी।

दूध, पानी, खाने के सामान भेजे गए
एनसीएमसी के मुताबिक राज्य सरकार के अनुरोध पर 6,900 लाइफ जैकेट्स, 3,000 जीवन रक्षक पेटी, 167 टावर लाइट्स, 2100 रेनकोट्स, 1300 गमबूट्स और 153 चेन आरी उपलब्ध कराए गए हैं। कैबिनेट सचिव ने आईएएफ, नेवी और ओएनजीसी द्वारा 5 और हेलिकॉप्टरों को रविवार को भेजने के निर्देश दिए हैं। एजेंसी के मुताबिक अब तक विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों की ओर से 3 लाख खाने के पैकेट्स, लाखों लीटर दूध, 14 लाख लीटर पीने का पानी, पानी साफ करने की 150 किट (प्रत्येक की क्षमता 1 लाख लीटर) उपलब्ध कराए गए हैं।

कोच्चि नौसेना हवाई पट्टी पर भी उतरेंगे प्लेन
केरल बाढ़ पर सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि कोच्चि नौसेना हवाई पट्टी को सोमवार से वाणिज्यिक उड़ानों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सभी मोबाइल आॅपरेटरों ने केरल में मुफ्त एसएमएस और डेटा सेवाओं की पेशकश की है।

आॅफलाइन हैं तो भी साझा कर सकते हैं लोकेशन
केरल के बाढ़ पीड़ित आॅफलाइन रहने के दौरान भी अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट की मदद से अपनी सटीक लोकेशन का प्लस कोड जेनरेट कर उसे साझा कर सकते हैं, ताकि जहां वे फंसे हुए हैं, उसकी सटीक जानकारी मिल सके और राहत दल के लिए उन तक पहुंचना आसान हो। गूगल ने शनिवार को यह जानकारी दी। यूजर्स अपने प्लस कोड्स को वॉयस कॉल या एक एसएमएस के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।