नई दिल्ली
वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक की परेशानी बढ़ती जा रही है। तेजी से बदल रहे घटनाक्रमों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की। उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी कर दिया गया है, ताकि वह देश छोड़कर नहीं जा सकें। इस बीच, सरकार ने खाताधारकों की चिंता दूर करने की कोशिश की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह चुकी हैं कि सभी खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है।
यस बैंक में SBI करेगा 2450 करोड़ का निवेश, 20 हजार करोड़ की ओर जरूरत
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यस बैंक को लेकर अपनी पॉलिसी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यस बैंक में निवेश पर आखिरी फैसला एसबीआई बोर्ड लेगा, लेकिन एसबीआई ने 2450 करोड़ रुपए के निवेश योजना बनाई है। इसके अलावा यस बैंक को अभी 20 हजार करोड़ की ओर दरकार है। एसबीआई का कहना है कि यह निवेशकों के लिए अच्छा मौका है।
Rana Kapoor का इकबाल मिर्ची से संबंध?
यस बैंक के संस्थापक Rana Kapoor की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ बैंक की हालत खराब है, वहीं ईडी का छापा पड़ रहा है और अब एक टीवी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Rana Kapoor के संबंध अंडरवर्ल्ड के इकबाल मिर्ची से हो सकता है। इकबाल मिर्ची दाऊद इब्राहिम का गुर्गा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, Rana Kapoor ने डीएचएफएल को लोन दिया, जिसने आरके डेवलपर्स को उधार दिया। आरके डेवलपर्स में इकबाल मिर्ची का पैसा लगा है। कहा जा रहा है कि पुरान लोन नहीं चुकाने के बाद भी यस बैंक इन्हें पैसा देता रहा।
SBI ने यस बैंक के लिए बनाई यह रणनीति
- देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई यस बैंक में निवेश करने को तैयार है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शुक्रवार को वित्त मंत्री से नई दिल्ली में मुलाकात की। फिलहाल एसबीआइ को यस बैंक की 49 फीसद हिस्सेदारी दी सकती है और संकेत इस बात के भी हैं कि एसबीआई अपने साथ कुछ दूसरे वित्तीय संस्थानों को भी इसमें शामिल कर सकता है।
- स्कीम के तहत नए यस बैंक के निदेशक बोर्ड में कुछ छह सदस्य होंगे। इसमें एक सीईओ व एमडी, नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन, दो नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और निवेशक बैंक की तरफ से नियुक्त दो अन्य सदस्य होंगे।