TIO BHOPAL
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल, ईदगाह हिल्स की 1998 बैच की छात्राओं ने 27 मई को रेडिसन, भोपाल में रीयूनियन पार्टी के साथ अपने 25 साल पूरे होने का जमकर जश्न मनाया।
इस यादगार कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए न्यूजीलैंड, बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, बॉम्बे से लगभग 35 छात्राएं आईं। सभीने अपने बारे में ताजा जानकारी साझा करते हुए स्कूल के टाइम के तमाम किस्सों को याद किया और बहुत मस्ती की। नए पुराने गाने गाए और डांस करके शाम को यादगार बना दिया। इस खास मौके पर उस समय की उनकी टीचर्स श्रीमती मंजू मेहता, श्रीमती बागची, श्रीमती अग्निहोत्री और श्रीमती बावा भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का संचालन रंजीता, ऋचा और रुचिका ने सफलतापूर्वक करते हुए पीपीटी के द्वारा पुरानी फोटोज़ भी जब दिखाए तो सभी अतीत की खूबसूरत यादों में खो गए अपने साथ ढेर यादें ले कर गए।