रीवा पुलिस को मिली बम मिलने की सूचना

0
241

रीवा TIO

रीवा के मऊगंज थाना इलाके में पटेहरी ओवरब्रिज के पास बम मिलने की खबर पुलिस को मिली है। शनिवार सुबह 7 बजे मऊगंज थाने में बम मिलने की जानकारी आई थी। एहतियात के तौर पर हाईवे रोक दिया गया है। रीवा से BDS टीम पहुंच रही है।