फूट-फूट कर रोई विधायक रामबाई, वीडियो वायरल

0
616

भोपाल/दमोह। कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में बसपा विधायक रामबाई के पति और देवर की तलाश में पुलिस छापे मार रही है शुक्रवार को एसपी आरएस बेलवंशी ने आरोपियों की तलाश में विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के निवास पर छापा मारा। हालांकि सफलता नहीं मिली वहीं विधायक रामबाई पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हैं और मीडिया के सामने अपने पति और देवर को निर्दोष बताते हुए फूट-फूट कर रोने लगी अब तक अपनी दबंग छवि के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली विधायक भावुक हो गई और अपने आंसू नहीं रोक पाई और मीडिया के सामने रो पड़ीं।
Riot MLA Rambhai, Video Viral

दरअसल, पथरिया विधायक रामबाई मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोई इस दौरान दबंग विधायक राम बाई सिंह ने दावा किया कि उनकी बात हर दिन उनके पति गोविंद सिंह एवं देवर चंदू सिंह से होती हैे उन्होंने कहा कि आईजी मुझे लिखकर दें कि सीबीआई जांच कराएंगे तो मैं दोनों को पेश करा दूंगी। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें यदि न्याय नहीं मिलता तो वे 10 दिन के अंदर विधानसभा के सामने भोपाल में आमरण अनशन करेंगी राम बाई ने यह भी दावा किया कि उनके पति एवं देवर इस हत्याकांड में शामिल नहीं है, यदि वे जांच में शामिल मिलते हैं, तो वे विधायक पद से इस्तीफा देकर खुदकुशी कर लेंगी गौरतलब है कि गोविंद सिंह और चंदू सिंह दोनों इस मामले में आरोपी हैं। विधायक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना है, मगर पुलिस दिखा नहीं रही है। उन्होंने कहा कि मेरे घर रोज पुलिस आ रही है, बच्चे परेशान हैं। अगर मेरे साथ कुछ होता है तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।

एसपी ने दलबल के साथ मारा छापा
बता दें कि कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में फरार चले रहे मुख्य आरोपियों की तलाश में एसपी आरएस बेलवंशी ने शुक्रवार को विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के निवास पर छापा मारा। उन्होंने विधायक रामबाई के सागर नाका स्थित निवास, हिनौता, बांसा और फार्महाउस पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा। इस दौरान रामबाई स्वयं सामने आ गईं और उन्होंने कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। पड़ताल के बाद एसपी जिपं अध्यक्ष के निवास पर पहुंचे।

आरोपियों पर 25 हजार का इनाम

पुलिस ने फरार आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ा दी हैे जांच करने हटा पहुंचे डीआईजी दीपक वर्मा ने बताया कि देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह, चंदू सिंह, गोलू सिंह, लोकेश पटेल, श्रीराम शर्मा, अमजद उर्फ बूठा और जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के बेटे बछामा सरपंच इंद्रपाल पटेल अब 10-10 हजार रुपए की राशि बढ़ाकर 25-25 हजार रुपए कर दी गई है।