खंडवा। पिछले साल जून में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा को ध्यान में रखते हुए खंडवा में धारा 144 लागू कर दी गई है। खंडवा जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगाई है। गौरतलब है कि भारतीय किसान मजदूर संघ के आह्वान पर 1 जून से 10 जून तक जिले के किसानों द्वारा गांव बंद अभियान चलाया जाएगा। किसान आंदोलन के चलते शासन-प्रशासन की चिंता बड़ी हुई है।
Risks of concern on the forehead of administration from the Kisan movement, three days before Khandwa, Section 144
पिछले साल मंदसौर में 6 जून को हुए गोली कांड के बाद पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन भड़क गया था और आंदोलनरत किसान हिंसक हो गए थे। इस साल भी किसान संघ द्वारा 1 से 10 जून तक किसान आंदोलन किया जा रहा है। चुनावी साल में किसान आंदोलन से शिवराज सरकार की चिंता बड़ी हुई है।
गांव बंद के दौरान किसान फल, सब्जी और दूध नहीं बेचेंगे। हालांकि किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि वे हिंसक आंदोलन नहीं कर रहे हैं, लेकिन एहतियातन खंडवा जिला प्रशासन ने आंदोलन के चलते धारा 144 लागू कर दी है। वहीं जिला कलेक्टर ने भी वीडियो जारी कर किसानों से अपील की है कि यदि किसी किसान को कोई समस्या है तो वो आकर बताएं उसका समाधान किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है।