भाजपा और जेडीयू में सीट बंटवारे के बाद दबाव बनाने में जुटी आरएलएसपी

0
543

पटना/नई दिल्ली। बिहार में जेडीयू और बीजेपी द्वारा सीट बंटवारे की घोषणा के एक दिन बाद ही एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी दबाव बनाने में जुट गई है। राज्य के सीएम नीतीश कुमार के वोट बैंक पर नजर गड़ाए आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जहां शुक्रवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात कर राजनीतिक गहमागहमी को बढ़ा दिया वहीं, उनकी पार्टी से जुड़े एक वरिष्ठ नेता धानुक-कुर्मी एकता मंच बनाकर आगामी 2 नवंबर को राजधानी पटना में एक बड़ा जातीय समारोह कर राज्य में पार्टी का आधार बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हैं। उधर, जेडीयू और आरेजडी ने कुशवाहा और तेजस्वी की मुलाकात को महज संयोग बताया है।
RLSP racking up after seat sharing in BJP and JDU
आरएलएसपी की नाराजगी की खबर
सूत्रों के अनुसार आरएलएसपी बीजेपी-जेडीयू के ऐलान से खुश नहीं है। बीजेपी अमित शाह ने यह जरूर कहा कि एनडीए गठबंधन के सभी सहयोगियों को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी लेकिन ज्यादा सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रहा आरएलएसपी नेतृत्व इससे नाराज दिख रहा है। उधर, बिहार में आरएलएसपी के उपाध्यक्ष और पार्टी के लिए सोशल इंजिनियरिंग में जुटे धानुक-कुर्मी एकता मंच के अध्यक्ष जीतेंद्रनाथ ने साफ किया अभी उनकी पार्टी को इस सीट शेयरिंग फॉम्युर्ले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

जीतेंद्रनाथ ने कहा कि उनका मंच अभी 2 नवंबर को पटना में होने वाली धानुक-कुर्मी एकता सम्मेलन की तैयारी में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि पटना के श्रीकृष्?ण मेमोरियल हॉल में होने वाले इस सम्मेलन में धानुक-कुर्मी समाज अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा।

धानुक-कुर्मी सम्मेलन से नीतीश के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी
जीतेंद्रनाथ ने कहा, ‘आज बिहार में धानुक और कुर्मी समाज ठगा हुआ महसूस कर रहा है। इस समाज से लगभग 14 फीसदी से ज्?यादा आबादी के बावजूद सांसद, विधान मंडल, मंत्रिमंडल और अन्?य संवैधानिक पदों पर प्रतिनिधित्?व लगातार घट रहा है।’ हालांकि सूबे के राजनीतिक घटनाक्रम और पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के तेजस्वी यादव से मुलाकात पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सूत्रों के मुताबिक कुशवाहा राज्य के सीएम नीतीश कुमार के वोटबैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कुर्मी-कोइरी समाज अभीतक नीतीश कुमार के साथ खड़ा रहा है।

जेडीयू ने महागठबंधन पर बोला हमला
उधर, जेडीयू ने तेजस्वी और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात के राजनीतिक मायने निकालने से इनकार करते हुए कहा कि यह केवल संयोगवश मुलाकात थी। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से बातचीत में साफ किया कि यह केवल संयोग से हुई मुलाकात थी। नीरज ने कहा, ‘पूरा एनडीए एकजुट है। हमने सीटों का बंटवारा कर लिया है।’ नीरज ने आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि अभीतक वहां बंटवारा हुआ ही नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘क्या महागठबंधन में 133 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस आरजेडी की ‘बी’ टीम की तरह काम करेगी। दूसरी बात, क्या सीटों का बंटवारा होटवार जेल (आरजेडी चीफ लालू यादव यहां सजा काट रहे हैं) से होगा या तेजस्वी यादव करेंगे। महागठबंधन में ‘हम’ के नेता जीतनराम मांझी को क्या मिलेगा? यह देखना भी दिलचस्प होगा। मांझी को सम्मान मिलेगा या नहीं?’

जमात से जाति की राजनीति वाले जाएंगे नेपथ्य में: नीरज
आरएलएसपी के सोशिल इंजिनियरिंग और जीतेंद्रनाथ के पटना में धानुक-कुर्मी सम्मेलन के सवाल पर नीरज ने कहा, ‘किसी को गफलत में पड़ने की जरूरत नहीं है। नीतीश सर्व समाज के एकमात्र मान्य नेता हैं। उन्होंने पूरे समाज के लिए काम किया है। जमात की राजनीति से जाति की राजनीति करने वाले लोग अब नेपथ्य में जाने वाले हैं।’

आरजेडी का जेडीयू-बीजेपी सीट शेयरिंग पर तंज
इधर, आरजेडी ने भी बीजेपी-जेडीयू के सीट शेयरिंग पर हमला बोला। आरजेडी नेता मनोज झा कुमार ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से बातचीत में कहा, ‘एनडीए गठबंधन में छेद है। नीतीश और बीजेपी चीफ अमित शाह ने सीट शेयरिंग की घोषणा तो कर दी है लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज ही सारी कहानी कह रही है।’ तेजस्वी से कुशवाहा की मुलाकात को महज संयोग बताते हुए मनोज ने कहा, ‘यह संयोगवश हुई मुलाकात थी। खीर नहीं पक रही है। एनडीए ने कुशवाहा और एलजेपी चीफ रामविलास पासवान के साथ नाइंसाफी की है। देर-सवेर ये दोनों नेता महागठबंधन में जरूर शामिल होंगे।’ महागठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर झा ने कहा, ‘यह केवल एक दिन की बात है। एक दिन में हम 1-1 सीट पर फैसला कर लेंगे।’