उज्जैन में दर्दनाक सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन घायल

0
383

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना घट्टिया थाना क्षेत्र के जीरो पॉइंट की है जहां उज्जैन के पास शादी समारोह से लौट रहे एक मारुति की आइशर से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए।
Road accident in Ujjain, five dead, three injured
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने घायलों को निकालना शुरू किया। इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है औरउसके परिजनों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है।

मृतक
बालाराम वर्मा 60 वर्ष
जानी बाई 55 वर्ष
मधु बाई 35 वर्ष
गुड़िया 5 माह