बड़ों के लिए एनीमेटेड सीरीज लाएगा RSVP

0
307

मुंबई।  प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी अगले महीने से बड़ों के लिए एनीमेटेड डिजिटल सीरीज को लॉन्च करेगा। सीरीज की कहानी कयामत के बाद आने वाले समय पर आधारित होगा। इंसान अपनी गलतियों की वजह से अब उस दुनिया में मौजूद नहीं है, वे सारे के सारे लुप्त हो गए हैं।

अब जानवरों का संसार पर शासन है, लेकिन वे भी उसी गलती को दोहरा रहे हैं जिन्हें कभी इंसानों ने किया था। एक बयान में प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला कहते हैं, “एनीमेटर राम मोहन और कार्टुनिस्ट आर.के. लक्ष्मण ने मुझे हमेशा से प्रेरित किया है। उनके द्वारा किए गए कामों को आज भी समाज में याद किया जाता है। हमारा मकसद डिजिटल की दुनिया में ऐसा ही कुछ अभिनव करने का है।”

सीरीज की शुरुआत मई के महीने के अंतिम सप्ताह में यूट्यब पर एक शॉर्ट फॉर्म के रूप में की जाएगी और बाद में सुपारी स्टूडियो के साथ मिलकर आरएसवीपी इसे सभी के लिए इसे उपलब्ध कराएगा।