नई दिल्ली। इस बार दिवाली के मौके पर हैंडसेट निमार्ता कंपनियां नए मोबाइन फोन्स की कीमतें कम से कम 7 फीसदी बढ़ा सकती हैं। खासकर फीचर फोन और कम कीमतों वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को यह कदम डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट की वजह से उठाना पड़ सकता है।
Rupee depreciation against dollar may increase in Diwali, up to 7 percent New fons prices
बताया जा रहा है कि ज्यादातर कंपनियों के पास डिवाइसों और कंपोनेंट्स का जो स्टॉक है, वो सितंबर के आखिर या अक्टूबर की शुरूआत में खत्म हो जाएगा। ऐसे में नई इन्वेंटरी को रुपये और डॉलर के नए स्तर का सामना करना होगा, जिसके चलते दामों में उछाल आ सकता है।
जानकारों की मानें तो डॉलर के मुकाबले रुपये का गिरना जारी रहा तो अक्टूबर-नवंबर में हैंडसेट इंडस्ट्री पर भी इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। जापान की पैनासोनिक में मोबिलिटी हेड पंकज राणा ने बताया, ‘फेस्टिवल सीजन में इसका (रुपये के कमजोर होने का) और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ब्रिकी पर प्रभाव पड़ सकता है। (ब्रिकी में) कुछ हद तक गिरावट आएगी। आॅनलाइन प्लेयर डिस्काउंट के जरिए इसकी भरपाई की कोशिश कर सकते हैं, मगर कुछ नकारात्मक प्रभाव तो पड़ेगा।’
शाओमी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘रुपये में गिरावट सभी ब्रैंड्स पर काफी दबाव बना रही है। यह गिरावट अगर इसी तरह से जारी रही तो हमें साल की अंत में स्मार्टफोन्स की कीमतों में बदलाव करना होगा, खासकर रेडमी 6अ के लिए।’ इसके अलावा आईसीईए के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने कहा, ‘सबसे बुरा प्रभाव फीचर फोन सेंगमेंट पर पड़ेगा, उनकी कीमतों में कम से कम 7 फीसदी का इजाफा होगा।’ इस मामले पर एचएमडी और वीवो ने कहा कि वे पहले से मौजूद अपने फोन्स की कीमतों को स्थिर रखते हुए रुपये के नए स्तर पर नजर बनाए हुए हैं और उसी के हिसाब से आगे का फैसला लेंगे।