डॉलर के मुकाबले रुपया रिकार्ड निचले स्तर पर, पहुंचा 72 के पार

0
532

मुंबई। आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मजबूत मांग की वजह से रुपया डॉलर के मुकाबले बड़ी गिरावट के साथ पहली बार 72.50 स्तर से भी नीचे चला गया। अमेरिका में रोजगार आंकड़ों में तेजी से अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है। सोमवार को रुपया 36 पैसे टूटकर 72.10 के स्तर पर खुला और इसके बाद लगातार कमजोर होता गया।
Rupee records lower than 72 against dollar
दोपहर बाद करोबार के दौरान यह 85 पैसे गिरकर 72.58 तक लुढ़क गया। कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और चालू खाता घाटा बढ़ने की वजह से भी रुपये पर असर पड़ा है।  अंतर बैंकिग मुद्रा बाजार में रुपया कल 71.73 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले 6 सितंबर को रुपया 72.11 रुपये के निम्न स्तर पर रहा था।

मुद्रा डीलरों ने कहा कि आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मजबूत लिवाली, कच्चे तेल के बढ़ते दाम और पूंजी निकासी से रुपया पर दबाव रहा। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर तनाव से अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूती रही। इसका भी असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा।