नई दिल्ली। रूस ने भारत की इस बात के लिए तारीफ की है कि उसने अमेरिकी दबाव के बावजूद एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम डील फाइनल किया। भारत में रूस के राजदूत निकोलय कुदाशेव ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका इस डील को लेकर भारत पर सीएएटीएसए (काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैक्शंस ऐक्ट) के तहत प्रतिबंधों की धमकी दे रहा है। रूसी राजदूत ने अमेरिका के इस कानून को राजनीतिक दबाव का औजार बताया।
Russia praised India: said- S-400 deal even after threat of sanctions
कुदाशेव ने कहा कि निकट भविष्य में भारत के साथ होने वाले किसी भी रक्षा करार में सीएएटीएसए आड़े नहीं आएगा। उन्होंने एक ‘स्वतंत्र’ देश के तौर पर भारत के काम करने की तारीफ की। उन्होंने आगे कहा कि रूस भी भारत के साथ सैन्य संबंधों और सहयोग को मजबूत करने के लिए सीओएमसीएएसए की तरह का समझौता करना चाहता है।
बता दें कि सीओएमसीएएसए पर हाल ही में अमेरिका और भारत ने 2+2 वार्ता के दौरान दस्तखत किए थे। सीओएमसीएएसएयानी कम्युनिकेशंस कॉम्पैटिबिलिटी ऐंड सिक्यॉरिटी अग्रीमेंट उन चार मूलभूत समझौतों में से एक है जो अमेरिका अपने सहयोगी और करीबी पार्टनर देशों के साथ करता है, जिससे सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ सके।
अमेरिका की तरफ से प्रतिबंधों की धमकी को लेकर पूछे गए सवाल के दौरान रूसी राजदूत ने सीएएटीएसए की आचोलना की। उन्होंने कहा, सीएएटीएसए बुरा है। यह राजनीतिक और गैरवाजिब दबाव का औजार है और यह कोई सही तरीका नहीं है।’ बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस के साथ एस-400 करार को लेकर बुधवार को धमकी देते हुए कहा कि अगर 5 अरब डॉलर के इस डील पर सीएएटीएसए प्रतिबंध लागू हुए तो भारत को ‘आप जितना सोच रहे हैं, उससे जल्दी ही’ नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।
रूसी राजदूत ने कहा कि सीएएटीएसए प्रतिबंधों की धमकी के बाद भी भारत और रूस जल्द ही स्टील्थ फाइटर जेट्स और कालाश्निकोव राइफलों को लेकर करार पर दस्तखत करेंगे। दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि भारत और रूस संयुक्त रूप से पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट के निर्माण के लिए सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो चुके हैं। इस बारे में कुदाशेव ने कहा कि समय आने पर इसका पता चलेगा।
जानिए क्या है एस-400
यह एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है, जो दुश्मन के एयरक्राफ्ट को आसमान से गिरा सकता है। एस-400 को रूस का सबसे अडवांस लॉन्ग रेंज सर्फेस-टु-एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम माना जाता है। यह दुश्मन के क्रूज, एयरक्राफ्ट और बलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है। यह सिस्टम रूस के ही र-300 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस मिसाइल सिस्टम को अल्माज-आंते ने तैयार किया है, जो रूस में 2007 के बाद से ही सेवा में है। यह एक ही राउंड में 36 वार करने में सक्षम है।