नई दिल्ली
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को एक बार फिर से देशभक्त बताने वाली भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीजेपी ने तलब किया है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को उन्हें तलब किया। इससे पहले गुरुवार को संसद बयान देने के बाद सरकार ने उन पर ऐक्शन लेते हुए उन्हें रक्षा मामलों की सलाहकार समिति से हटा दिया था।
कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा ने एक बार फिर से विवादित बयान देने पर कड़ी फटकार लगाई है। प्रज्ञा ने नड्डा के अलावा पार्टी महासचिव भूपेंद्र सिंह यादव से भी मुलाकात की। अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर इस बयान पर लोकसभा में माफी मांग सकती हैं और सफाई दे सकती हैं।
बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भी उन्होंने नाथूराम गोडसे को लेकर कहा था कि उन्होंने गांधी जी की हत्या की थी, लेकिन वह भी देशभक्त थे। उनके इस बयान पर तीखा विवाद हुआ था, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह कभी भी उन्हें दिल से माफ नहीं कर पाएंगे।
प्रज्ञा ने दी थी सफाई, गोडसे नहीं उधम सिंह पर बोला
हालांकि अपने बयान पर बवाल मचने के बाद प्रज्ञा ने दावा किया कि उनका बयान गोडसे के लिए नहीं था। उन्होंने कहा, ‘यह नाथूराम गोडसे के लिए नहीं था। मैंने ए. राजा को तब टोका जब उन्होंने उधम सिंह का नाम लिया। उसके बाद स्पीकर ने मुझे बैठने के लिए कहा और मैं बैठ गई। हालांकि, ए. राजा ने अपना भाषण जारी रखा और उसी अंदाज में नाथूराम गोडसे के बारे में भी कहा। तब मैंने उन्हें नहीं टोका था।’