साई सरिता स्मृति ग्रुप ने योगा के साथ स्वच्छता का संदेश दिया

0
591

TIO

फिटनेस विथ नेचर एक्टिविटी में आज साई सरिता स्मृति ग्रुप ने योगा के साथ स्वच्छता का संदेश दिया आज शाहपुरा लेक पर योगा विथ रिलेक्सेशन कराया जिसमे लोगो को स्वास्थ के लिए योगा ओर मेडिटेशन के द्वारा अवेयर किया इस ग्रुप की अध्यक्ष नीता पासपुल का कहना है एवरी सन्डे को ये ऐक्टिविटी लोगो को करते है जिसमे हर सन्डे एक न्यू योगा टीचर को बुलाते है इस बार हमारी योग गुरु थे अनिरुद्ध शर्मा थी जिन्होंने बड़ी ही खूबसूरत अंदाज में इस ऐक्टिविटी को कराया
साथ ही सभी स्वच्छ भारत अभियान में शपथ ली मेरा कचरा मेरी जिमेदारी इसमें शामिल सदस्यो की संख्या 35 से भी ज्यादा थी
पुनीत नीता फोजिया निशा हरिओम भविषा सतीश स्मिता रिया शिखा अमित राज हंस नवीन इन्दु राजेश महेश अजय खुशी चन्द्र शामिल थे