बरी होते ही सलमान को कोर्ट में छोड़ रवाना हुए सैफ, तब्बू, सोनाली और नीलम

0
458

जोधपुर। काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर अदालत ने सलमान को दोषी करार दिया है। जबकि सैफ, तब्बू और नीलम को संदेह का लाभ देते हुए उन्हें बरी कर दिया है। कोर्ट ने इनको जैसे ही बरी किया वैसे सलमान को कोर्ट में छोड़कर फ्लाइट से रवाना हो गए।

हालांकि, अभी यह भी कहा जा रहा है कि सलमान को भी जमानत मिल जायेगी। मालूम हो कि काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बु व एक अन्य स्थानीय नागरिक आरोपी हैं। सलमान सहित सभी आरोपी जोधपुर में हैं। इस मामले में अंतिम बहस 28 मार्च को हुई थी। इसके बाद सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री ने इन आरोपियों पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।