नई दिल्ली
भीड़ हिंसा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि भीड़ हिंसा से डर जैसा कोई माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में रहते हैं, काम करते हैं लेकिन ऐसा नहीं लगता कि यहां भीड़ हिंसा को लेकर डरने वाली स्थिति है। उन्होंने भीड़ हिंसा से छोटे शहरों और गांवों में डर होने की बात कही।
चोरी के शक में की तबरेज की पिटाई
झारखंड के धतकीडीह गांव में तबरेज अंसारी नाम का एक मुस्लिम युवक भीड़ हिंसा का शिकार हुआ था। चोरी के शक में लोगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की। उससे जबरन जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगवाए गए। इसके बाद बुरी तरह से जख्मी तबरेज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
दिल्ली में नहीं छोटे शहरों में है डर
सलमान खुर्शीद ने भीड़ हिंसा की घटना पर कहा, ‘मुझे लगता है कि दिल्ली के उन इलाकों में डर का कोई माहौल नहीं है जहां हम रहते हैं या काम करते हैं लेकिन हां इस तरह की भावना छोटे शहरों और गांवों में है। इन आशंकाओं को दूर करना हर भारतीय की जिम्मेदारी है।’
पूरे देश में हुई थी तबरेज की मौत की निंदा
भीड़ हिंसा का शिकार हुए तबरेज अंसारी की घटना की पूरे देश में निंदा हुई थी। इसे लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला था। इस घटना की चर्चा सड़क से लेकर संसद भवन तक हुई थी। प्रधानमंत्री ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा था कि घटना से उन्हें बहुत दुख हुआ।