अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज देश और दुनिया में नारी शक्ति को सलाम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। जहां दुनिया में हर कोई अपने अंदाज में इस विशेष दिन को मना रहा है वहीं सर्च इंजन गूगल ने भी महिला दिवस मनाने के लिए अपना अंदाज चुना है। गूगल ने आज एक स्पेशल डडल बनाया है जो नारी शक्ति को सलाम कर रहा है।
Salute to women
Queen of Cakes
From Crunching Numbers to Baking Cakes, the Journey for Meenal Rai Shejwar has been as delightful as her bakes. Leaving behind an illustrious career in Charted Accountancy, she started Cake Tales, a humble home based bakery startup in 2012. After bedazzling hundreds of parties through her delectable cakes, Amado the Baking and Culinary Academy was built in 2018 with the idea to nurture the bakery and patisserie culture in Central India. With a team of passionate Chefs , Amado is a platform for enthusiast to put their Culinary dreams into reality. Her Studio , Amado also caters to chef theme parties and events along with bespoke cakes. Meenal , the heart and soul of Amado has also many of her works published in international publications and magazines like ‘Cake Masters’, ‘Sugar’ etc. She believes that, “Women have an inbuilt talent of multitasking and monitoring accuracy. They also appreciate creativity and value relationship that are very crucial in work and business today.” She advices not to give in to any judgments and stereotypes and to follow your dreams with passion and dedication.
Queen of Radio
RJ Sukriti of RADIO MIRCHI HELPED CONNECTING the heart of India with India. Became the voice for the campaign right from its onset and associated with the on-going initiative as Exclusive Radio Partners for ‘SUPPORT BHOPAL FOR AIR CONNECTIVITY’. Did live shows with Miss Prachi Baluapuri (Founder & Group Admin) and rest of the core team members. Dedicated time in the morning show for Support Bhopal For Air Connectivity. Interviewed people from different sectors regarding the difficulties they were facing due to the lack of air connectivity on a daily basis also connected with authorities. Did meetings with authorities along with core team members putting forward the need and demand of citizens for better Air Connectivity. It became a daily ritual for Radio Mirchi to support through Interviews, live shows, Facebook and Twitter page promotion. Promoted the marathon organized recently for the cause. Currently Bhopal has 38 flights in a day as compared to earlier 20 flights, connecting now with not just delhi and mumbai but Hyderabad Bangalore Jaipur Shirdi. Its an ongoing campaign because yeah dil mangey more.
Queen of Poetry
Mrs Ranjeeta Ashesh from Bhopal is A Poetprenuer,Published Author, Motivational Speaker, Content Writer Story Teller, Mrs Delhi NCR’s ‘Most Talented 2018′, Blogger, steadfast Army Man’s wife, and a proud parent . She is running an organisation dÃfd°fªf where dreams meet reality’ with the vision of taking youth poets to the non-poetic audience .Recently her kshitij conducted ‘INDIAN ICONIC POET’ which mark the onset of new era in the field of Poetry.
Mrs Asia International
Walking on Mrs Asia International 2018 stage, representing the nation was one of the most touching moment for Mrs.Radhikka Tejpal. She’s an active supporter for the initiative “Beti Bacho Beti Padhao.” Radhikka Tejpal, Mrs Asia International 2018 Best Personality & Mrs.India Classic 2018 feels that when you educate a man, you educate a man but when you educate a woman, you educate a generation. The country has indeed progressed in multifarious ways, what has not perhaps, is the attitude towards a girl child. Even in many educated urban circles, the arrival of a girl is not heralded with as much joy as a boy. Add to this the social and family constraints which do not allow her to study, or the blatant gender discrimination that prevails in the society. She’s been actively working towards the welfare of the girl child in India and other countries as well and also towards women empowerment.
Queen of Beauty Pageant
Love yourself first & everything else falls into line……A Charming Woman doesn’t follow the crowd instead the crowd follow her. With this strong believe and an aim towards achieving the best Resham Chawla, an educationist, groomer, entrepreneur & a Pageant Director started a women oriented brand Curves Alive. As she truly believes that each women is a Diva in herself & an unstoppable powerhouse of energy, positivity, motivation to start & accomplish any task given to her with full grace n vitality.
तूफानों में भी दिया जलाए जा सकते हैं
कहते हैं अगर काम करने का जज्बा है तो दुनिया में तूफानों में भी दिये जलाए जा सकते हैं। यह कहावत डॉ. मोनिका मलिक पर एक दम सटीक बेढ़ती है। मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विभाग प्रतितोषण आयोग की सदस्य के तौर पर लंबे समय से कार्य कर रहीं हैं। वहां वे उपभोक्ता विभाग के प्रर्कणों का निराकरंण करती हैं। इसके पूर्व वे जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य के रूप में कार्यरत थीं। अपने काम को ईश्वर की पूजा और आराधना मानने वाली डॉ. मोनिका मलिक देश के जाने माने डॉ. सुनिल मलिक न्यूरो फिजिशियन की पत्नी हैं। तथा दो हौनहार बच्चे तनिषा और जयवीर की मां हैं। घर की जिम्मेदारीयों से लेकर समाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में हमेशा अग्रंणी रहने वाली डॉ. मोनिका मलिक मेहनत और सरलता का अपने आप में एक संगम हैं। समाज हमेशा ऐसी महिलाओं का सम्मान करता है।
मोनिका मलिक
उम्र का कोई पैमाना नहीं
उम्र कोई पैमाना नहीं होता हैं अगर जीवन में हौंसला है तो 4 दशक पूरे करने के बाद फिर से एक नई उड़ान भरने का शायद ही कोई हौंसला कर पाए। पर यह साबित करके दिखाया हे मिसेस दिल्ली एनसीआर व चेन्नई में मिस इंडिया मोस्ट टैलेंटेंड का खिताब जीतने वाली मिसेस नीना छाबड़ा ने। उनको हर तरफ से उन्मुक्त प्यार और सराहना मिल रही हैं । आज वे ना जाने कितने लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। सबसे बस एक ही बात कहना चाहती हैं …..
लाख दलदल हो पाव जमाए राखिए
हाथ खाली ही सही ऊपर उठाये रखिये
कौन कहता हैं छन्नी में पानी रुक नहि सकता
बर्फ बनने तक होसला बनाए रखिए
नीना छाबड़ा, मिसेस दिल्ली एनसीआर
आप शक्ति नहीं सारी शक्तिओं की स्रोत हो !
नमस्कार !
* अपने क्षेत्र में खास उपलब्धियां हासिल करने वाली कुछ महिलाओं का उदाहरण देकर हम महिलाओं की उन्नति को दशार्ते है। पर अगर आप ध्यान दे तो कुछ अदभुत करने वाली महिलाएं तो हर काल में रही है। सीता से लेकर द्रौपदी, रजिया सुल्तान से लेकर दुर्गावति, लक्ष्मीबाई से लेकर इंदिरा गांधी । परन्तु महिलाओं की स्थिति में कितना परिवर्तन आया? और आम महिलाओं ने परिवर्तन को किस तरह से देखा?
सोच में परिवर्तन
दरअसल असल परिवर्तन तो आना चाहिए आम लोगों के जीवन में। जरुरत है उनकी सोच में परिवर्तन लाने की। उन्हें बदलने की। आम महिलाओ के जीवन में परिवर्तन, उनकी स्थिति में, उनकी सोच में परिवर्तन। यही तो है असली सशक्तिकरण
आर्थिक
उन्हें बचपन से सिखाया जाता है की खाना बनाना जरुरी है। आर्थिक रूप से सक्षम होना भी जरुरी है। जरुरत है की सिखाया जाये की कमाना भी जरुरी है। परिवार के लिये नहीं वरन अपने लिए। पैसे से खुशियाँ नहीं आती, पर बहुत कुछ आता है जो साथ खुशियाँ लाता है। उन्हें सब आता है। वे सब करती है। उनके इसी हुनर को घर के बाहर लाना है।
गुजरात
एक ऐसा राज्य है जहाँ से काफी पुरूष काम काज के सिलसिले में विदेश चले जाते हैं। मजबुरन औरतों को घर से बाहर कदम निकालना पडता है, कभी बच्चों के लिये तो कभी घर के दैनिक काम-काज के लिये। धीरे-धीरे उनका आत्मविशवास और स्वाभिमान बढने लगता है। ऐसा कई दशको से चल रहा है। फलत: आज गुजराती औरतो में आत्मविशवास, और स्वाभिमान कुट-कुट कर भरा है। इसके कई उदाहरण मुझे अपने अनगिनत गुजरात प्रवासों के दौरान देखने को मिले।
राजनैतिक अस्तित्व
महिला उम्मीदवारों के चयन में इन राजनीतिक दलों के यहां भी वही पैमाना है जो टीवी सीरीयल और तेल मसाला के विज्ञापन में होता है। महिलाओं को टिकट देना होता है, तो सिनेमा-सीरीयल से लेकर राजशाही खानदानों के खंडहरों से निकाल लाते हैं। किसी भी राष्ट्र की शक्ति आप उस राष्ट्र के पुरुषों के पीछे होने वाली महिलाओं से लगा सकते हैं. तभी तो कहा जाता है आर्मी बिहाइंड आर्मी
धन्यवाद!
शशी कुमार केसवानी संपादक