भोपाल। टिकट वितरण के बाद से नाराज चल रहे संघ के नेता दीपक विस्पुते और अरुण जैन को मनाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीती रात संघ कार्यालय समिधा पहुंचे। उन्होंने संघ नेताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिश की। इस मुलाकात के बाद भाजपा में डैमेज कंट्रोल प्लान को और तेज कर दिया गया है। भाजपा कार्यालय संभाल रहे प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे लगातार बागियों और नाराज नेताओं से बातचीत कर उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल गुरुवार को बैरसिया गए, जहां उन्होंने भाजपा के बागी ब्रह्मानंद रत्नाकर को भाजपा के पक्ष में बिठाने की कोशिश की।
Samidha Reach Shivraj celebrated union leaders, now Union leader converts to Demet Control
भोपाल मध्य की सीट सहित गोविंदपुरा से वीडी शर्मा को टिकट देने और अन्य सीटों पर संघ की सिफारिश नहीं मानने के बाद से संघ के नेता नाराज चल रहे थे। बुधवार देर रात सीएम ने विस्पुते और जैन से मिलकर न केवल उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की, बल्कि मदद की गुहार भी लगाई।
सूत्रों का कहना है कि संघ ने अपने फीडबैक में बताया कि मौजूदा सीटों में से 60 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की हालत कमजोर है। इसके अलावा बताया गया कि दृष्टि पत्र जारी किए जाने के बाद से किसान और कर्मचारी वर्ग नाराज है, जिसे मनाने की कवायद की जाना चाहिए। इधर भोपाल के भी कई नाराज नेताओं को मनाकर काम पर लगाने के जतन किए जा रहे हैं। भोपाल उत्तर और मध्य सीट के दावेदारों ध्रुवनारायण सिंह से लेकर भगवानदास सबनानी आदि को सक्रिय करने की कोशिश की जा रही है।
हालांकि रूठे हुए लोगों को मनाना अब मुश्किल काम लगता है, फिर लगातार कोशश की जा रही है। हर सीट पर इसी तरह की कवायद की जा रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सीएम ने बीती रात संघ नेताओं के साथ जो बातचीत की थी, उसमें बागियों और डैमेज कंट्रोल को तेज किए जाने की आवश्यकता बताई गई थी।