गाजीपुर
यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउण्डेशन के मार्गदर्शक संजय राय शेरपुरिया गंगा में कोविड-19 की वजह से शवों को दफनाने व शवों की राख से गंगा में हो रहे प्रदूषण को लेकर जागरुक है। इसके तहत बुधवार को गंगा में नाव के सहारे घण्टों गंगा के किनारे सेनेटाइजेशन किया गया। इस मौके पर संजय राय शेरपुरिया ने बताया कि गंगा के किनारे के स्थान को स्वच्छ कराया जाएगा और पौधे लगाए जाएंगे। इससे गंगा के प्रति आम आदमी में जागरुकता पैदा होगी। साथ ही पौधरोपण से तटों की सुंदरता भी बढ़ेगी। इससे पहले कोविड़ -19 की वजह से मरीजों के निधन होने पर लोग शवों को गंगा में लकड़ी के अभाव में जल प्रवाह कर रहे थे।जिससे गंगा का जल प्रदूषित हो रहा था। इसको लेकर संजय राय शेरपुरिया ने लकड़ी बैंक की स्थापना की है। इससे गरीब लोगों को निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध करवाई जा रही है। जिससे जनपद के गंगा में शवों की संख्या में भारी कमी आयी और गंगा में प्रदूषण भी कम हुआ है। इसकी खूब सराहना हो रही है।

50 बेड का कोविड वार्ड व 10 बेड का
आईसीयू बेड तैयार
इसीयू जिला अस्पताल में इनके जरिए अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण के साथ 50 बेड का कोविड वार्ड तैयार कराया जा रहा है। इसमें 10 बेड का आईसीयू वार्ड भी है। जनपद में दो प्राथमिक ट्रामा है।वहां पर आक्सीजन युक्त वेंटीलेटर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा दस हजार पीपीई किट भी उपलब्ध करवाए हैं। जनपदवासियों को स्वाथ्य सुविधा बेहतर मिले, इसके लिए लगभग साढ़े छः करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
प्रतिदिन लगभग सात सौ लोगों की होती है कोरोना की जांच
संजय राय शेरपुरिया ने एक टेली मेडिसिन उपलब्ध करायी है। जो जनपद में शहर से गांव देहात तक भ्रमण कर रही है और पहले से तैयार निश्चित स्थान पर जाकर टीम लोगों को कोरोना की जांच करती हैं। और पॉजिटिव होने पर उनको निर्धारित कोरोना कीट निःशुल्क उपलब्ध करवाती है। अब टेली मेडिसिन वाहन में शासन से मिलकर वैक्सीन भी लगाई जा रही है। जिससे आसानी से ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन हो रहा है।
सैकड़ों आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन बाटें
कोरोना काल स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में संजय राय शेरपुरिया के मार्गदर्शन में यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन संस्था ने कोरोना मरीजों को इलाज के लिए 50 से अधिक आॅक्सीजन कन्संट्रेटर डीएम को उपलब्ध करवाए हैं।वही एसपी को भी दिए हैं। इसके अलावा सैकड़ों मशीन समाजिक संगठनों के साथ धार्मिक मंदिरों,मस्जिद एवं कॉलेज एवं मीडिया कर्मियों और अधिवक्ताओं में बांटे हैं। फाउण्डेशन के मार्गदर्शक संजय राय शेरपुरिया ने स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ा सहयोग देने का काम किया गया है। जो काफी सराहनीय कार्य है। ऐसे में सभी से आग्रह है कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम है। वह आगे आएं और लोगों की मदद में सहयोग प्रदान करें। जिससे कोरोना महामारी से लड़ने में मदद मिल सके।