नई दिल्ली: कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरने और कांग्रेस-जेडीएस की जीत के तुरंत बाद ही कांग्रेसी नेता संजय निरुपम ने अपने विवादित बयान से सियासी घमासान को और तेज कर दिया. दरअसल, मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संजय निरुपम ने बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के तुरंत बाद कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला की तुलना कुत्ते से कर दी, जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना होने लगी.
Sanjay Nirupam, who is stranded in controversial statements, told the governor of Karnataka, the faithful dog
संयज निरुपम ने एक इंटरव्यू में कहा कि, देश में वफादारी का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है वजुभाई वाला जी ने. शायद हिंदुस्तान का हर आदमी अपने कुत्ते का नाम वजुभाई वाला ही रखेगा, क्योंकि इससे ज्यादा वफादार तो कोई हो ही नहीं सकता. लांकि, संजय ने एक ट्वीट भी किया था, जिसे बाद में उन्हें हटाना पड़ा. उस ट्वीट में भी उन्होंने कहा था कि वजुवाला भाजपा के वफादार कुत्ते की तरह हैं. मगर बढ़ती आलोचना को देखते हुए कांग्रेस नेता ने बाद में ट्विटर पर माफी मांगी और उसे हटा लिया.
उन्होंने ट्वीट किया , वजुभाई वाला इंसान हैं. मैं उन्हें कुत्ता कैसे कह सकता हूं. लेकिन हां वफादारी दिखाने में उन्होंने कुत्ते को भी पीछे छोड़ दिया है. बहरहाल , अगर मेरी टिप्पणी पसंद नहीं आई तो मैं माफी मांगता हूं. निरूपम ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल को माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या का कोई अवसर नहीं छोड़ा है.