TIO भोपाल
31 अक्टूबर 2022 को सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक भवन में 147 वी जयंती के उपलक्ष में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक भवन के अध्यक्ष डॉ रमेश माधव और सचिव रमेश पाटीदार जी,राजारामजी गुजराती, नर्मदा प्रसाद माधव जी, खुशी लाल पाटीदार जी, मुरलीधर पाटीदार जी, बाबूलाल पटेल जी, डीपी लेवे जी, सुंदरलाल तमोलिया जी, विष्णु प्रसाद पाटीदार जी, दुलीचंद पाटीदार जी, जगदीश नगीना जी, गुलाब चंद पाटीदार जी, जगदीश नगीना जी, सुंदरलाल पाटीदार जी, नरेश पाटीदार जी, नरेंद्र पाटीदार जी, चंद्रशेखर पाटीदार जी, कैलाश पाटीदार जी, संजय पाटीदार जी, रोहित तेजराज जी आदि सामाजिक बंधु उपस्थित हुए और उन्होंने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।