गुरुग्राम
गुरुग्राम के सेक्टर-50 थाना क्षेत्र के उप्पल साउथ एंड के एस ब्लॉक में रहने वाले वैज्ञानिक श्रीप्रकाश सिंह (55) ने अपनी पत्नी कोमल उर्फ सोनू (52), दोनों बच्चों अदिति (21) और आदित्य (14) की हत्या कर आत्महत्या कर ली। सामूहिक हत्याकांड में सामने आया है कि वैज्ञानिक श्रीप्रकाश ने सबसे पहले अपने जिगर के टुकड़े की हत्या की। इसके बाद एक-एक कर अन्य दो सदस्यों की भी बेरहमी से हत्या कर दी।
गुरुग्राम के उप्पल साउथ एंड में रहने वाले वैज्ञानिक श्रीप्रकाश ने अपने जिगर का टुकड़ा बेटी अदिति से हत्या की शुरूआत की। उन्होंने बेटी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। उसके बाद उसके सिर व गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। अदिति का शव बेड पर पड़ा मिला।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पत्नी कोमल उर्फ सोनू ने यह घटना देखी तो उसने इसका विरोध किया, जिस पर श्रीप्रकाश ने पत्नी सोनू को भी मार दिया। जिसका शव बेड से नीचे पड़ा मिला। घर में होते शोर को सुनकर बेडरूम में सो रहे बेटे आदित्य की नींद खुल गई जिस पर श्रीप्रकाश ने उसे भी मार दिया।
उसका भी शव बेड पर पड़ा मिला। उसे मारने के बाद श्रीप्रकाश ने सुसाइड नोट लिखा और पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सुसाइड नोट पर 1 जुलाई की तारीख मिली है। इससे यह माना जा रहा है कि श्रीप्रकाश ने पूरी घटना रात 12 बजे के बाद की है। ऐसे में सुसाइड नोट लिखने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। चिकित्सकों को गले से जो फंदा लगा मिला है वह तसल्ली से बनाया हुआ है।