सिंधिया ने मप्र में फिर दिखाया अपना दम, धुरविरोधी देखते रह गए

0
221

TIO BHOPAL

भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय मध्?य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस वजह से बुधवार का दिन सूबे में सियासी मुलाकातों के नाम रहा. बता दें कि लंबे वक्त के बाद भोपाल दौरे पर आए ‘महाराज’ न केवल संगठन के पदाधिकारियों से मिले बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने सीएम हाउस भी गए. इसके बाद शाम को उनकी मुलाकात संघ (फरर) कार्यालय समिधा में संघ के मध्य क्षेत्र के प्रचारक दीपक विसपुते से भी हुई.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक दिन में एक साथ संगठन, सरकार और संघ के पदाधिकारियों से हुई इस मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश में सियासी पारा पर चढ़ गया है.अटकलें लगाई जा रही हैं कि आखिरकार इन सियासी मुलाकातों के मायने क्या है? हालांकि जानकार मान रहे हैं कि प्रदेश कार्यसमिति के ऐलान के बाद इन मुलाकातों के सीधे तौर पर मायने कहीं ना कहीं निगम मंडलों में होने वाली नियुक्तियां हो सकती हैं. वजह जो भी हो लेकिन दिन भर चली मुलाकातों पर सिंधिया से लेकर बीजेपी के नेताओं तक ने एक सुर में एक ही जवाब दिया कि बीजेपी एक परिवार है और परिवार के सदस्यों में मुलाकातों के दौर चलते रहते हैं.

भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे के दौरान लंच से लेकर डिनर डिप्लोमेसी तक देखने को मिली. वह दोपहर करीब 1 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के चार इमली स्थित बंगले पहुंचे. वहां पर बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री हितनन्द शर्मा पहले से मौजूद थे. इन तीनों के साथ सिंधिया की बंद कमरे में मुलाकात हुई और फिर एक साथ वहीं पर लंच भी किया. खास बात यह रही कि इस दौरान सिंधिया और वीडी शर्मा की गर्मजोशी से मुलाकात हुई. इसके बाद रात के वक्त करीब 8.30 बजे सिंधिया पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के 74 बंगला स्थित बंगले पर पहुंचे जहां उन्होंने डिनर किया. गोपाल भार्गव ने शॉल और श्रीफल देकर सिंधिया को अपने घर से विदा किया. गोपाल भार्गव के बंगले पर सिंधिया के अलावा मंत्री तुलसी सिलावट, प्रद्युमन सिंह तोमर, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद रहे.

सीएम से मिले, नरोत्तम से नहीं
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से मुलाकात करने के बाद दोपहर करीब 3.30 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम हाउस पहुंचे जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक की. सिंधिया और मुख्यमंत्री की मुलाकात के दौरान ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री हितनन्द शर्मा भी सीएम हाउस पहुंचे. इसके बाद इन सभी की भी एक साथ बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान निगम मंडलों में होने वाली नियुक्तियों को लेकर चर्चा की गई है. हालांकि इस बारे में किसी ने औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. सिंधिया भोपाल में बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेताओं से मिले लेकिन खास बात यह रही कि उन्होंने मध्?य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात नहीं की जिसको लेकर भी सियासी माहौल गर्म रहा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया जब अपने प्रदेश यानि एमपी आते हैं तो हलचल सी मच जाती है. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने के बाद ये हलचल कुछ ज्यादा हो रही है. सिंधिया के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलों के बीच भोपाल में उनकी सीएम शिवराज से लेकर संघ दफ्तर में हाजिरी ने सरगर्मी और बढ़ा दी है. इसे सिंधिया के सत्ता और संगठन में मजबूत होती पकड़ के तौर पर देखा जा रहा है. सिंधिया ऐसे समय भोपाल आए जब बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति का ऐलान किया गया है. सबसे अहम यह कि कार्यसमिति में सिंधिया समर्थकों का दबदबा है. पार्टी की तरफ से जो सूची जारी की गई है उसमें 162 सदस्य और 217 आमंत्रित सदस्यों में 68 सिंधिया समर्थकों को जगह दी गई है. 23 स्थाई सदस्यों में सीएम शिवराज चौहान समेत ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शामिल किया गया है. सूची में सिंधिया सातवें नंबर पर हैं. समर्थकों के दबदबे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये पहला दौरा सबसे ज्यादा सुर्खियों में है.
सत्ता-संगठन पर मजबूत पकड़
चर्चा इस बात को लेकर है कि पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह मिलनी पक्की है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयासों के बीच सिंधिया का प्रदेश में सक्रिय होना, संगठन में दबदबा बढ़ना और नेताओं के साथ लंच डिनर डिप्लोमेसी कई तरह की चचार्ओं को जन्म दे रही है. डेढ़ साल से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की आस लगाए सिंधिया की संघ से बढ़ती नजदीकियां और संगठन में मजबूत हो रही पकड़ अब सुर्खियों में है.
सिंधिया के दौरे के मायने
भोपाल आये सिंधिया का 1 दिन का दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है. उन्होंने लंच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पर किया और अब डिनर मंत्री गोपाल भार्गव के साथ करेंगे. अपने 1 दिन के दौरे के दौरान सिंधिया सीएम शिवराज से भी मिले और संघ के दफ्तर में भी पदाधिकारियों से मुलाकात की. सिंधिया के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयासों के बीच इस दौरे को अहम माना जा रहा है.