सिंधिया बोले: विस चुनाव में नए चेहरों को मिलेंगे टिकट, सिद्धांतों के आधार पर होगा गठबंधन

0
236

ग्वालियर। प्रदेश कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगामी विधानसभा चुनाव में नये चेहरों को टिकट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 30 फीसदी नये चेहरों को टिकट देगी। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे दलों से गठबंधन पर भी अपने विचार रखे।
Scindia says: new faces will be won in the elections, tickets will be based on the principles of coalition
गठबंधन पर बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भविष्य में देश और प्रदेश में गठबंधन की संभावना है, लेकिन वे व्यक्तिगत तौर पर अवसरवादी गठबंधन के सख्त खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सिद्धांतों, लक्ष्यों और मूल्यों के आधार पर होना चाहिए ताकि वह ज्यादा समय तक निभाया जा सके। वरना चुनाव के लिए गठबंधन करना ठीक नहीं है।

वहीं विधानसभा चुनाव में नए उम्मीदवारों को टिकट देने के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय नेताओं से चर्चा और इंर्टनल सर्वे के आधार पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि आगामी चुनाव में जन सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले और जीत की उम्मीद रखने वाले लोगों को टिकट दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनसेवा के अनुभवी लोगों को टिकट दिया जाएगा, भले ही वे कभी विधानसभा चुनाव न लड़े हों।