TIO भोपाल
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 41 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा इंदौर में 23 (5 बेटमा के शामिल) पाए गए। इनमें एक ही परिवार का 12 साल का लड़का और साढ़े तीन साल की बच्ची भी शामिल है। भोपाल में भी छह और पॉजिटिव मिले हैं। इनमें चार जमाती, एक पुलिस आरक्षक और 19 वर्षीय एक युवक है। यहां अब 15 पाॅजीटिव हो गए। वहीं, मुरैना 10, उज्जैन एक और छिंदवाड़ा में एक संक्रमित मिला। जबकि उज्जैन तीन और इंदौर में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हुई है। इनकी रिपोर्ट आना है।
मध्य प्रदेश में 161 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 112, मुरैना 12, भोपाल 15, जबलपुर 9, उज्जैन 7, ग्वालियर-शिवपुरी 2-2 और खरगोन-छिंदवाड़ा में एक-एक संक्रमित मिला। इंदौर 5, उज्जैन में 2 और खरगोन में एक पीड़ित की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के आजादपुरी इलाके के रहने वाले कुल 13 जमाती 12 मार्च काे निजामुद्दीन में मरकज में शामिल हुए थे। ये 13 मार्च काे भोपाल पहुंचे और शहर की मस्जिदाें में जाते रहे। 24 मार्च काे ये लाेग जहांगीराबाद स्थित बडवाली मस्जिद पहुंचे और लॉकडाउन के कारण तब से वहीं रुके थे। इनमें 31 वर्षीय नसीम अहमद, 21 वर्षीय माेहम्मद अहमदी, 34 वर्षीय माेहम्मद अरशद और 22 वर्षीय असदउल्ला शामिल हैं। जबकि, आरक्षक वीरेंद्र कुमार चाैधरी की जांच रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई। वह टीटीनगर थाने के पास स्थित मल्टी में परिवार के साथ रहते हैं। जबकि, 19 वर्षीय अनमाेल का सैंपल बैरागढ़ स्थित मिल्ट्री हाॅस्पिटल से लिया गया था। उधर, इंदौर में टाट-पट्टी बाखल में डॉक्टरों की टीम पर पथराव करने वाले और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यहीं दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।
राजधानी भोपाल में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी और हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी जे. विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस अधिकारी होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। ये या तो विजय कुमार के सीधे संपर्क में थे या बिना फिजिकल हुए बैठकों में शामिल रहे। इन सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं। चूंकि विजय कुमार स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ कॉर्पोरेशन और स्वास्थ्य मिशन भी आते-जाते रहे, लिहाजा 150 लोगों की सूची बनी है, जिनकी निगरानी होगी। इस बीच विजय कुमार को एक निजी अस्पताल से एम्स भोपाल शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने शासन को आईएएस व अन्य अधिकारियों की लिस्ट दी है।
कौन आईएएस कहां है क्वारैंटाइन में
इनमें कई सीधे संपर्क में थे और कुछ फिजिकल कांट्रेक्ट में नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने खुद को लेक व्यू अशोका होटल में क्वारेंटाइन किया हैं। निशांत बरवड़े व एस धनराजू एनएचडीसी के और पल्लवी जैन गोविल व सुदाम पी खाड़े प्रशासन अकादमी के गेस्ट हाउस में चले गए हैं। इनके परिवार घर पर क्वारेंटाइन हैं। सभी अफसरों ने परिवार से फिलहाल दूरी बनाई है। प्रतीक हजेला भी घर पर हैं। बैठकों में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला व संजय दुबे और स्वाति मीणा नायक भी रहे, लेकिन इनके सीधे फिजीकल कांट्रेक्ट में नहीं होने की बात की जा रही है। ये सभी अपने घर पर हैं। हालांकि सेंपल लिए जा रहे हैं।
मुख्यसचिव अब घर से ही करेंगे काम
विजय कुमार के निवास व आसपास के इलाके को सेनेटाइजेशन कर दिया गया है। क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित हो गया है। जिला प्रशासन पूरे प्रोटोकाॅल का पालन कर रहा है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस अब घर से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। उपकरण लगा दिए गए हैं। जरूरत पड़ी तो वे मंत्रालय भी जाएंगे। चूंकि विजय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की बैठकों में भी रहे, इसलिए शुक्रवार को मंत्रालय की बैठक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही हुई। सूत्रों का कहना है कि जब तक सेंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती, तब तक ये घर से ही काम करेंगे।
हेल्थ कार्पोरेशन का काम इलैया राजा को दिया
राज्य सरकार ने विजय कुमार जे की जगह आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी को हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी का जिम्मा सौंपा है। एस धनराजू भी मदद करेंगें। विजय कुमार की जरूरत पड़ी तो वे हाॅस्पिटल से ही संपर्क में रहेंगे। इस समय मेडिकल काॅलेजों के लिए माइक्रो बायोलाॅजिकल टेस्ट किट, वेंटीलेटर, दवाओं समेत कई चीजों की खरीदी चल रही है।
विजय की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
विजय कुमार की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। दो माह पहले विजय तमिलनाडु गए थे। इसके बाद से वे लगातार काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चूंकि उनके पास खरीदी का काम है, इसलिए वेंडर, सप्लायर के साथ कुछ कंपनियों के लोग भी 15-20 दिन में उनके संपर्क में आए हैं। विजय से इनके बारे में जानकारी ली जाएगी।
हेल्थ ऑफिस भी निगरानी में
सतपुड़ा भवन स्थित कार्पोरेशन के दफ्तर को भी निगरानी में रखा गया है। छोटे बाबू से लेकर अफसरों तक को मॉनिटरिंग में रखा गया है।
सीएम, सीएस और पीएस अपने कक्ष में रहे
शुक्रवार को मंत्रालय में अतिरिक्त सुरक्षा बरती गई। सीएम शिवराज सिंह ने अपने कक्ष से बैठ कर मंत्रालय के दूसरे अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। बैंस अपने और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी अपने कक्ष में रहे। रश्मि अरुण शमी भी दफ्तर में अपने कक्ष में रहीं।
ये अफसर होम क्वारैंटाइन में
मोहम्मद सुलेमान, संजय शुक्ला, संजय दुबे, अरविंद दुबे, फैज अहमद किदवई, पल्लवी जैन गोविल, प्रतीक हजेला, निशांत बरवड़े, एस धनराजू, सुदाम पी खाड़े, स्वाति मीणा और सलोनी सिडाना।
मुरैना: मां की तेरहवीं में दुबई से आए युवक से पत्नी, चार बच्चे, 6 रिश्तेदार संक्रमित, 24 आइसोलेट
मुरैना में दुबई से लौटे दंपत्ति के परिवार के 24 नजदीकी रिश्तेदारों को आइसोलेट कर दिया गया है। इनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि ये संक्रमित नहीं हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई। एंबुलेंस में ले जाते वक्त बच्चों को मास्क तक नहीं पहनाया गया।
महू : कोरोना पीड़ित की मौत, परिवार के चार सदस्य संक्रमित, जनाजे में गया भाई भी पॉजिटिव
काेराेना की चेन इंदौर से अब बेटमा तक पहुंच गई है। यह चेन बेटमा के एक युवक द्वारा इंदौर के काेराेना संक्रमित चचेरे भाई की सेवा और उसकी माैत के बाद जनाजे में शामिल हाेने से बनी है। इसी वजह से एक ही परिवार मेंे पांच लाेग काेराेना पाॅजिटिव पाए गए। यह सभी क्वारैंटाइन सेंटर में थे। शुक्रवार को इनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। जिस युवक की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है, वह असरावद के क्वारैंटाइन सेंटर से गुरुवार शाम अनुमति लेकर अपने घर बेटमा आ गया था। सुबह उसे पता चला कि उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। दाेपहर में युवक के चार अन्य क्वारेंटाइन परिजन की रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आ गई। ये उसके चचेरे भाई काेराेना संक्रमित साजिद के परिवार के सदस्य हैं, जिनमें साजिद की माता, पिता, उसकी बेटी व उसके छाेटे भाई की पत्नी शामिल हैं।
आईएएस अफसर की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
विजय कुमार की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। दो माह पहले विजय तमिलनाडु गए थे। इसके बाद से वे लगातार काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चूंकि उनके पास खरीदी का काम है, इसलिए वेंडर, सप्लायर के साथ कुछ कंपनियों के लोग भी 15-20 दिन में उनके संपर्क में आए हैं। विजय से इनके बारे में जानकारी ली जाएगी।