TIO भोपाल
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने जमीन घोटाले की जांच सबूत नहीं मिलने का हवाला देकर बंद कर दी है। यह दूसरा मौका है जब ईओडब्ल्यू ने सिंधिया के खिलाफ जमीन घोटाले की जांच बंद की है। इसके पहले मई 2018 में जांच बंद की थी। तब भी प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे, लेकिन तब सिंधिया कांग्रेस में थे। गौरतलब है कि ग्वालियर निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने सिंधिया पर फर्जी तरीके से जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने जांच करते हुए संबंधित विभागों से जानकारी भी मांगी थी, लेकिन कहीं से भी घोटाले से संबंधित सबूत नहीं मिलने के कारण जांच बंद कर दी गई है।