धारा 370: सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाओं पर सुनवाई जारी, केंद्र सरकार को नोटिस

0
154

नई दिल्ली

उच्चतम न्यायालय ने आज अुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद दाखिल हुई कई याचिकाओं पर सुनवाई की। सबसे पहले एमडीएमके अध्यक्ष और नेता वाइको की याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें दावा किया गया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके के संस्थापक सीएन अन्नादुराई की 111वीं जयंती में शामिल होने के लिए 15 सितंबर को चेन्नई आने वाले थे। मगर उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा है क्योंकि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं।

इसपर न्यायालय ने सरकार से पूछा कि क्या अब्दुल्ला किसी प्रकार की हिरासत में हैं? जिसके जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अब्दुल्ला किसी प्रकार की हिरासत में नहीं है, लेकिन हमें उनका पता ठिकाना मालूम नहीं है। न्यायालय ने वाइको की याचिका पर केंद्र और जम्मू-कश्मीर को नोटिस जारी किए और सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की।