श्रीनगर में तीन आतंकी संगठनों की मीटिंग के बाद चौकन्ना हुए सुरक्षाबल, सुरक्षा पर उठे सवाल

0
208

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के हजरतबल में तीन आंतकवादी संगठनों की कथित मीटिंग ने सुरक्षाबलों को चौकन्ना कर दिया है। खबर के मुताबिक, हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने मंगलवार को हुई इस मीटिंग में हिस्सा लिया। एक लेटर में हिज्बुल मुजाहिदीन ने इस बात का दावा किया है।
Security forces, alerted after the meeting of three militant outfits in Srinagar, raised questions on security
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिज्बुल ने एक लेटर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उसके 16 कमांडरों ने इस बैठक में हिस्सा लिया था। हिज्बुल का कहना है कि वह जल्द ही हजरतबल श्राइन में हुई इस मीटिंग का विडियो जारी करेगा। कथित रूप से इस मीटिंग में मौजूद हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर उमर एलियास हंजाला का एक फोटो भी सामने आया है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है और सुरक्षा एजेंसियां इसे फर्जी बता रही है। इस घटना को भारतीय सुरक्षा बलों की बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है।

47 घंटे तक चली मीटिंग
हिज्बुल का कहना है कि यह मीटिंग 47 घंटे लंबी चली, जिसमें हमने भारतीय सुरक्षाबलों से निपटने की अपनी रणनीति के बारे में चर्चा की। बैठक में सिर्फ हिज्बुल के ही आतंकी मौजूद नहीं थे, बल्कि जैश-एमोहम्मद और लश्कर के चार-चार आतंकी भी हिस्सा ले रहे थे। हिज्बुल का वैली आॅपरेशनल कमांडर रियाज नायकू (मोहम्मद बिन कासिम) और डेप्युटी चीफ सैफुल्लाह मीटिंग को लीड कर रहा था। गुरुवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर उमर एलियास हंजाला का एक फोटो भी सामने आया था। इसमें वह श्रीनगर के घंटाघर के सामने खड़ा दिखाई दे रहा है।

सामने आई आंतकी हंजाला की तस्वीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तस्वीर मंगलवार को ही ली गई थी, जिस दिन आंतकी समूहों की बैठक आयोजित थी। बता दें कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में सक्रिय उमर एलियास हंजाला हिज्बुल का मोस्ट वांटेड आंतकवादी है। 10 लाख रुपये के इनामी आतंकी हंजाला पर पांच पुलिसवालों और दो स्थानीय लोगों सहित 7 लोगों की हत्या का आरोप है। हंजाला ने 2016 में हिज्बुल जॉइन किया था। अभी वह कुलगाम में हिज्बुल का जिला कमांडर है।