38.88 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स 39722.17 के स्तर पर खुला

0
162

नई दिल्ली

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 38.88 अंकों की बढ़त के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16.60 अंकों की बढ़त के साथ खुला।

39722.17 के स्तर पर खुला सेंसेक्स
मंगलवार को 38.88 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स 39722.17 के स्तर पर खुला। बात अगर निफ्टी की करें तो सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 16.60 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 11941.40 के स्तर पर खुला।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो यस बैंक, गेल इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, जी एंटरटेनमेंट, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, भारतीय स्टेट बैंक (रइक) और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें एचपीसीएल, इमामी और आईओसी के स्टॉक्स शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन एफएमसीजी और पीएसयू के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मेटल, इंफ्रा आॅटो और फार्मा शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान ये था शेयर मार्केट का हाल
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 107.98 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 39791.27 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 47.10 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त हुई थी, जिसके बाद ये 11971.90 के स्तर पर था।

गिरावट के साथ हुई रुपये की शुरूआत
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ खुला। इस बढ़त के बाद रुपया 69.65 के स्तर पर खुला। वहीं इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 69.50 के स्तर पर बंद हुआ था।