सेंसेक्स ने पहली बार पा किया 37,000 का आंकड़ा, निफ्टी भी 11,100 के पार

0
222

नई दिल्ली। गुरुवार को सेंसेक्स ने पहली बार 37,000 का आंकड़ा पार कर लिया। सेंसेक्स 70.15 अंक यानी 0.19% मजबूत होकर 36,928 पॉइंट पर खुला और थोड़ी ही देर में यह 37,014.65 अंक का आकंड़ा छू लिया। वहीं, निफ्टी ने भी तेजी दिखाते हुए 11,140 अंकों से शुरूआत की। 9:28 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,242 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी जिसमें 836 में खरीदारी का माहौल दिख रहा था जबकि 366 शेयरों में बिकवाली हो रही थी जबकि 40 अन्य शेयरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा था। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी 50 पर 30 शेयरों में तेजी देखी गई जबकि 20 शेयरों में गिरावट देखी गई।
Sensex first pays 37,000, Nifty also crosses 11,100
गौरतलब है कि बुधवार को बाजार में दिनभर के कारोबार के दौरान जबर्दस्त तेजी का रुख रहा और सेंसेक्स 33.13 अंक चढ़कर 36,858.23 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि निफ्टी 2.30 की कमजोरी के साथ 11,132 पॉइंट पर बंद हुआ था।

बीएसई पर बढ़नेवाले शेयरों में अंबुजा सीमेंट 5.85%, रेणुका 5.64 प्रतिशत, जीई टीऐंडडी इंडिया लि. 5.17%, सनोफी इंडिया लि. 3.58% जबकि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस कंपनी लि. 3.83% मजबूत हो गया। उधर, निफ्टी में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 2.37%, एसबीआईएन 1.53%, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस 1.61%, आईटीसी लि. 1.29% जबकि टाटा मोटर्स 1.11% चढ़ गया।

इस दौरान बीएसई पर टूटनेवाले शेयरों में इंटेलेक्ट डिजाइन अरीना 5.26%, इन्फो एज (इंडिया) 5.27%, अडानी पावर (3.95%), क्वालिटी 2.92% और अल्केम लैबरेटरीज 2.97% कमजोर हो गए। वहीं, एनएसई पर इन्फ्राटेल के शेयर 1.71%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 1.01%, बीपीसीएल 0.92%, टाटा स्टील 0.56% और एशियन पेंट्स 0.52% के शेयर तक टूट गए। बहरहाल, 9:47 बजे सेंसेक्स 108.88 अंक यानी 0.30% की तेजी के साथ 36,967.11 जबकि निफ्टी 33.20 अंक यानी 0.30% मजबूत होकर 11,165.20 ट्रेड कर रहा था।