बाजार में बढ़ा कोरोना का खौफ, सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ्टी 8000 के नीचे

0
402
मुंबई
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार भारी गिरावट पर खुला। पिछले कई दिनों से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से बाजार में हाहाकार मचा है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1755.52 अंक यानी 6.08 फीसदी की गिरावट के साथ 27,113.99 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 464.30 अंक यानी 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ 8,004.50 के स्तर पर खुला। शेयर बाजार तीन साल के निचले स्तर पर है। दिसंबर 2016 के बाद यह निफ्टी का न्यूनतम स्तर है और सेंसेक्स 37 महीने के निचले स्तर पर है। इस हफ्ते अब तक सेंसेक्स 5000 अंक से अधिक टूट चुका है। एनएसई का निफ्टी 1500 अंक से अधिक फिसला है।

दिनभर के अपडेट्स
10.09 AM –
सेंसेक्स में 1655.65 अंक यानी 5.73 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 27,23.86 के स्तर पर है। निफ्टी 522.90 अंक फिसला और 7,945 के नीचे पहुंचा।
9.26 AM – सेंसेक्स 1809.08 अंक की गिरावट के बाद 27,060.43 पर पहुंचा। निफ्टी 630.80 अंक नीचे 7865.10 पर पहुंचा।

गिरावट के बड़े कारण

  • बाजार पर कोरोना का वार – देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है। आज 15 नए मामले सामने आए हैं। राजस्थान में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित हैं। चंडीगढ़ में 23 साल की एक लड़की पॉजिटिव पाई गई है, लखनऊ में दो और डॉक्टरों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। पीएम मोदी आज शाम आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। कोरोना के खौफ से बाजार में लगातार गिरावट आ रही है।
  • वैश्विक बाजारों का भी पड़ रहा प्रभाव – अमेरिकी शेयर बाजार में भी कोरोना वायरस का खौफ बरकरार है। पिछले कारोबारी दिन अमेरिका के डाउ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी में एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोन्स 1,338.46 अंक यानी 6.30 फीसदी टूटकर 19,898.92 अंक पर बंद। एसएंडपी 2,398.10 अंक पर आ गया। इसमें 131.09 अंक यानी 5.18 फीसदी की गिरावट आई। करीब 40 साल के इतिहास में डाउ जोंस और एसएंडपी ने इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी है।
  • एजीआर मामला –  शेयर बाजारों में गिरावट का एक कारण  समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) भी है। एजीआर के मामले में दूरसंचार कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, जिससे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। उच्च न्यायालय ने फटकार लगाते हुए कहा है कि एजीआर बकाए को लेकर कंपनियां खुद आकलन न करें। इसे अवमानना माना जा सकता है। साथ ही, कोर्ट ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के एमडी को जेल भेजने की चेतावनी भी दी है।
  • निवेशकों में बढ़ी चिंता – भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण निवेशकों में अपने निवेश को लेकर चिंता बढ़ गई है, जिस कारण बाजार में चौतरफा बिकवाली हो रही है। विदेशी निवेशक भी भारतीय बाजार से लगातार अपना पैसा निकाल रहे हैं। विदेशी निवेशक इस महीने 38,188 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
आज सभी शेयर लाल निशान पर खुले। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में पावर ग्रिड, इंफोसिस, एनटीपीसी, सन फार्मा, आईटीसी, एल एंड टी, टीसीएस, बजाज ऑटो, एसबीआई, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, आदि शामिल हैं।

यस बैंक के शेयर में गिरावट
इस बीच आज यस बैंक के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली। यह सुबह 9.56 बजे 8.90 अंक यानी 14.72 फीसदी गिरकर 51.55 के स्तर पर था। शुरुआती कारोबार में यह 61.65 के स्तर पर खुला था और पिछले कारोबारी दिन 60.45 के स्तर पर बंद हुआ था। मधु कपूर द्वारा शेयर बेचने के बाद इसमें गिरावट आई। उन्होंने 161 करोड़ रुपये के 2.5 करोड़ शेयर बेचे हैं। बता दें कि यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। आज से यस बैंक ग्राहक अपने खाते से सामान्य लेन-देन कर सकेंगे। बैंक के खाताधारक सभी 1,132 शाखाओं से लेनदेन कर सकेंगे। पिछले सप्ताह आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक को उबारने के लिए सरकार ने यस बैंक के पुनर्गठन की योजना अधिसूचित की थी। इसलिए पिछले कुछ दिनों से यस बैंक के शेयर में उछाल दर्ज किया जा रहा है।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खेले। इनमें ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, फार्मा और रियल्टी शामिल हैं।

74.95 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 69 पैसे की गिरावट के बाद रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर 74.95 के स्तर पर खुला। जबकि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.26 के स्तर पर बंद हुआ था।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 1096.15 अंक यानी 3.80 फीसदी की गिरावट के बाद 27,773.36 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 405.50 अंक यानी 4.79 फीसदी की गिरावट के बाद 8,063.30 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 490.75 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 31,069.84 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 153.30 अंक यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 9120.35 के स्तर पर खुला था। हालांकि बाद में घरेलू बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी।

बुधवार को 1700 अंक की गिरावट पर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 1709.58 अंक यानी 5.59 फीसदी की गिरावट के बाद 28,869.51 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 498.25 अंक यानी 5.56 फीसदी की गिरावट के बाद 8,468.80 के स्तर पर बंद हुआ था।