सब इंजीनियर गजाजन के घर सहित नौ स्थानों पर लोकायुक्त का छापा, बड़ी मात्रा में नकदी, जेवरात व संपत्ति के दस्तावेज जब्त

0
434

इंदौर

इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर गजानन पाटीदार के घर सहित नौ स्थानों पर शनिवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। इस दौरान पाटीदार के घर से बड़ी मात्रा में नकदी, सोना, चांदी, कार और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। छापे में मिले नकदी, गहनों और दस्तावेजों को सीज कर दिया गया है।

छापेमारी अब भी जारी है। पुलिस के अनुसार, गजानन पाटीदार और उनके रिश्तेदार नौकरी के अलावा भूमि खरीद-फरोख्त और भवन निर्माण का भी काम में भी सक्रिय थे। इंदौर में सब इंजीनियर के 8 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। साथ ही खरगोन के शेगांव में भी उनके पैतृक घर भी एक टीम जांच के लिए पहुंची हुई है।

स्कीम नंबर 78 के अरण्य नगर में जिस मकान में छापे की कार्रवाई चल रही है। उसके बगल में दो 1500 स्केवयर फीट के प्लॉट मिले हैं। सब इंजीनियर के घर के पास ही भाई की पत्नी वंदना और बहन सुनीता पाटीदार का भी मकान मिला है। स्कीम नंबर 94 में भी एक मकान मिला है।