TIO, BHOPAL
विश्वा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल विमानतल पर यात्रियों के बीच हिन्दी मुहावरों का अर्थ एवं अनुलोम विलोम की प्रतियोिताएं अयोजित की गई। यात्रियों द्वारा सहर्ष इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया । इससे पूर्व भा वि प्रा कर्मियों के लिए भी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।