नई दिल्ली । रविवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक हो रही है, जिसमें गैरबीजेपी शासित राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होने पहुंचे हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वे अपने राज्यों से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाएंगे। इसके साथ ही मीटिंग में मोदी सरकार के महात्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट ‘आयुष्मान भारत’ और किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए इसपर चर्चा हो सकती है।
Several states, including the emphasis on raising the income of farmers in the Policy Commission meeting
मीटिंग से पहले आई तस्वीरों में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह मीटिंग में शामिल होने के लिए जाते दिखे थे। मीटिंग में मोदी के साथ प्रकाश जावड़ेकर, नितिन गडकरी बैठे दिख रहे थे। उनके अलावा अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू, असम सीएम सवार्नंद सोनोवाल, यूपी के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ, बिहार सीएम नीतीश कुमार भी वहां पहुंचे।
मीटिंग से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि उन्हें नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक का इंतजार है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण नीतियों को लागू करने पर बैठक में चर्चा की जाएगी। आधिकारिक बयान में भी बताया गया था कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिये उठाए गए कदमों और सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर हुई प्रगति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
बयान के मुताबिक, न्यू इंडिया 2022 के लिये विकास के एजेंडा को भी बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बयान के अनुसार, गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं, जैसे आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषाहार मिशन और मिशन इंद्रधनुष, जिलों के विकास के अतिरिक्त महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है। नीति आयोग की पहली बैठक 8 फरवरी 2015 को हुई थी। यह आयोग सरकार के लिए थिंक टैंक की तरह काम करता है। इसको राज्यों और केंद्र के बीच पुल भी स्थापित करना होता है, जिससे तालमेल बना रहे।